दक्षिण रायपुर में होगा उपचुनाव, दर्जनों नाम आये सामने

Raipur News:

Raipur News: रायपुर दक्षिण के विधायक वरिष्ठ कदावर नेता बृजमोहन अग्रवाल अजय योद्धा की छवि बरकरार रखे है, उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट रिकॉर्ड 5 लाख 75 हजार मतों से जीत ली है।

Raipur News रायपुर। रायपुर दक्षिण के विधायक साय सरकार में  केबिनेट मंत्री वरिष्ठ कदावर नेता बृजमोहन अग्रवाल अजय योद्धा की छवि बरकरार रखे है उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट रिकॉर्ड 5 लाख 75 हजार मतों से जीत ली है। लिहाजा अब अक्टूबर माह में रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए उपचुनाव तय है।

बृजमोहन की जीत तो तय थी। बस देखा यह जा रहा था कि कितने अंतर से मात देते हैं। बहरहाल उन्हें लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने के बाद से रायपुर दक्षिण से उनका उत्तराधिकारी भाजपा से कौन होगा। इसके कयास लगाए जाते रहे हैं, जो अब और तेज होंगे। भाजपा दर्जन भर नाम सामने आ रहे हैं। सभी को पता है कि टिकट मिलते ही जीत की संभावना पक्की हैं। वजह बृजमोहन का यदि वरहस्त मिल जाए तो जीत तय है। इसलिए हर कोई यह कोशिश कर रहा है कि उसे भाजपा उम्मीदवार बना दे। बहुत ज्यादा संभावना है कि अग्रवाल से पूछ कर उनके किसी खास बड़े समर्थक को टिकट मिलेगी।

फिलहाल मोटे तौर पर पार्षद सरिता आकाश दुबे, पूर्व पार्षद आकाश दुबे, बृजमोहन के भाई विजय अग्रवाल, पूर्व सांसद महापौर रहे सुनील सोनी, पार्षद मृत्युंजय दुबे, ठाकुर राजेश्वर सिंह, कांग्रेस छोड़ चुनाव पूर्व भाजपा में शामिल हुए युवा नेता चंद्र शेखर शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पांडे, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,समेत कुछ अन्य कांग्रेसी जो भाजपा से जुड़ सकते हैं पर दक्षिण रायपुर से टिकट हेतु ऐसे दो-तीन नाम है। अब देखना है कि उपरोक्त दर्जन भर नेताओं में से किसी को टिकट मिलेगा या कि कोई नया चेहरा दक्षिण रायपुर निवासी को टिकट मिलती है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews