बिलासपुर हाईकोर्ट में वार्ड परिसीमन प्रक्रिया को चुनौती,राज्य शासन को नोटिस जारी

Raipur News: बिलासपुर हाईकोर्ट रायपुर नगर निगम परिसीमन मामले को लेकर चल रही याचिका पर अगली सुनवाई 12 अगस्त को करेगा।
Raipur News रायपुर। रायपुर नगर निगम परिसीमन मामले को लेकर जारी घमासान बाद विरोध स्वरूप दो दर्जन से अधिक कांग्रेस पार्षद हाईकोर्ट बिलासपुर चले गए थे। जहां महापौर की याचिका पर हाईकोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाईबाद,कोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसी क्रम में बिलासपुर नगर निगम परिसीमन मामले पर सुनवाई 12 अगस्त सोमवार को होगी।
गौरतलब हो कि नगर निगम और जिला प्रशासन ने विगत माह वार्डों का नए सिरे से परिसीमन किया था। जिसके बाद यहां बवाल मच गया था। ज्यादातर कांग्रेस समेत कुछ भाजपा पार्षदों ने भी इस पर विरोध जताया था। कांग्रेस की ओर सेदो दर्जन से अधिक पार्षदों ने ततसंबंध में हाईकोर्ट का रुख करते हुए याचिका लगाई थी। उधर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन ने परिसीमन सार्वजनिक करने के पूर्व हाईकोर्ट में केविएट दायर कर रखी थी।जिसके चलते महापौर एजाज ढेबर की याचिका पर सुनवाई करते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब (पक्ष) मांगा है।
हाईकोर्ट की जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच में याचिका पर सुनवाई हुई। शासन ने जवाब हेतु समय मांगा जिस पर दो हफ्ते बाद समय तय किया गया है। ढेबर ने वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के जरिए याचिका दायर की है। उन्होंने (ढेबर) आरोप लगाया है कि राज्य में सत्ता परिवर्तन बात सत्ताधारी दल द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के लिए परिसीमन किया जा रहा है। उधर बिलासपुर नगर निगम में परिसीमन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगी है जिस पर सुनवाई सोमवार 12 अगस्त को होगी।