Thu. Jul 3rd, 2025

शारदा चौक से तात्यापारा मार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी, कल से योजना पर होगा काम शुरू

Raipur News:

Raipur News: शहर के मध्य ट्रैफिक बॉटल नेक शारदा चौक से तत्यापारा चौक तक की आधा किलोमीटर सड़क के हिस्से की चौड़ीकरण हेतु सीएम विष्णु देव साय सरकार ने आखिरकार अपनी मंजूरी दे दी है।

Raipur News रायपुर। शहर के मध्य ट्रैफिक बॉटल नेक शारदा चौक से तत्यापारा चौक तक की आधा किलोमीटर सड़क के हिस्से की चौड़ीकरण हेतु सीएम विष्णु देव साय सरकार ने आखिरकार अपनी मंजूरी दे दी है। जिसकी प्रक्रिया कल 25 जुलाई,गुरुवार से शुरू हो जाएगी।

सड़क चौड़ीकरण योजना पर नगर निगम के साथ ही पीडब्लूडी, राजस्व का नजूल विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के साथ ही वित्त विभाग से संबंधित ट्रेजरी के अधिकारी भी सर्वे में जुटेंगे। अब कोई नया सर्वे नही होगा। बल्कि पिछले साल के सर्वे में प्रभावित 88 लोगों के घर और दुकानों में जाकर सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए जिलाधीश डॉक्टर गौरव सिंह ने मंगलवार को निगम के साथ ही उक्त समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट कर दिया कि बॉटल नेक सड़क चौड़ीकरण अब शुरू होगा। प्रभावितों को मुआवजा भी दिया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की रुकावट नही आनी चाहिए।

25 जुलाई से शुरू होगा सत्यापन सर्वे का कार्य

करीब 2 घंटे तक जिलाधीश परिसर में चली उक्त बैठक में गुरुवार 25 जुलाई से शुरू हो रहे सर्वे सत्यापन में स्पष्ट कर दिया गया कि इस काम को अधिकतम 8 दिन में निपटाकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसे पूरा करने हेतु रोजाना 10 घरों-दुकानों का सूक्ष्मता से सत्यापन करने का लक्ष्य रखा गया है। बहरहाल इस प्रक्रिया के बाद रोड चौड़ीकरण के लिए भूमि पूजन आदि के वास्ते तारीख और समय तय किया जाएगा। चूंकि सावन के माह को शुभ माना जाता है, इसलिए इसी माह 25 जुलाई से लंबित इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि कांग्रेस-भाजपा दोनों दल समेत आम वर्ग भी चाह रहा है कि चौड़ीकरण कार्य जल्द हो।

नजूल विभाग दस्तावेजी परीक्षण कर करेगा सत्यापन

चौड़ीकरण से प्रभावित वास्तविक जमीन और अभी की जमीन में अंतर है या नही इसका ऑनस्पॉट नजूल और राजस्व विभाग के पटवारी, तहसीलदार दस्तावेजी परीक्षण कर सत्यापित करेंगे। बताया जा रहा है कि सत्यापन में 14 मीटर रोड चौड़ीकरण के बाद बची हुई जमीन पर जमीन मालिक दुकान बनाना चाहता है या मकान यह भी तय कर दिया जाएगा। फिलहाल सड़क की चौड़ाई महज 9 मीटर है। चौड़ीकरण बाद संबंधित सड़क के किनारे दुकान बनाने से चौड़ीकरण वाले हिस्से पर नागरिक अपनी गाड़ियां खड़ी कर दुकान में खरीददारी के लिए जाता है,तो इससे सड़क चौड़ीकरण की सार्थकता स्वाभाविक तौर पर खत्म (समाप्त) हो जाएगी। इसे देखते हुए सर्वे फॉर्मेट में एक कॉलम में शेष बची जमीन के उपयोग को भी लिखा जाएगा।

उक्त बैठक में जिला जिलाधीश द्वारा व्यापक चर्चा की गई

जिला प्रशासन द्वारा तैयार फॉर्मेट की माने तो यह बॉटल नेक बनी 500 मीटर सड़क की चौड़ाई में लगने वाला समय भी तय करेंगे। क्योंकि फॉर्मेट के कॉलम में इसका भी उल्लेख है कि दुकान और मकान का हिस्सा टूटने पर कारोबारी अपना व्यापार कहां शुरू करेंगे। वही रहवासियों को फॉर्मेट में यह भी बताना होगा कि चौड़ीकरण प्रक्रिया के दौरान वे दूसरी जगह कहां शिफ्ट होगे। वहां से बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित नही होगी। प्रभावितों में अधिकारी यह भी पूछेंगे कि आपका कारोबार यहां कितने साल से चल रहा है, आपकी दुकान किराए की है या फिर आप स्वयं इसके मालिक है। ततसंबंध में जिलाधीश द्वारा बुलाई गई उक्त बैठक में व्यापक चर्चा की गई है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author