Raipur Nagar Nigam Budget 2025: 28 मार्च को BJP महापौर मीनल चौबे पेश करेंगी बजट

Mayor Meenal Chaubey on Raipur Nagar Nigam Budget 2025: रायपुर नगर निगम में 15 साल बाद बीजेपी सत्ता में आई है। ऐसे में भाजपा महापौर मीनल चौबे 28 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगी।
पार्किंग और ट्रैफिक सुधार
नगर निगम ने पंडरी मार्केट में मैकेनिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना बनाई है। यह पार्किंग तीन फ्लोर की होगी, जिसमें 250 कारों की पार्किंग क्षमता होगी। यह पार्किंग सिस्टम लोहे के स्ट्रक्चर और चैन सिस्टम पर आधारित होगा। पंडरी और गंज मैदान में पार्किंग निर्माण से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी।
पिछली घोषणाओं की समीक्षा और भविष्य की योजनाएं
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि पिछली योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और जो अच्छी योजनाएं थीं। इस बजट में फिर से शामिल किया जाएगा। साथ ही, इस बार बजट में सभी जरूरी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनसे शहर की ट्रैफिक समस्या, पार्किंग और अन्य आवश्यक सेवाओं में सुधार हो सके।
नवनियुक्त 9 एमआईसी सदस्यों ने संभाला पदभार
नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) में नवनियुक्त 9 सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया। बुधवार को निगम मुख्यालय में गणेश पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सदस्यों ने पदभार संभाला। महापौर मीनल चौबे, विधायक मोतीलाल साहू और निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Raipur Nagar Nigam Budget 2025: 27 मार्च को एमआईसी बैठक
नगर निगम महापौर मीनल चौबे 27 मार्च को दोपहर 3 बजे महात्मा गांधी सदन में एमआईसी बैठक लेंगी। इस बैठक में बजट संबंधी प्रस्तावों और विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। निगम प्रशासन ने बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
नई योजनाओं और प्रोजेक्ट्स की घोषणा
इस बार के बजट में कई बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा की जाएगी। इनमें से प्रमुख है कि दो मल्टीलेवल पार्किंग, जो ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए बनाई जाएंगी। इसके अलावा रायपुर की सड़कों को गौरव पथ के रूप में विकसित किया जाएगा, जैसे घड़ी चौक से शंकर नगर चौक तक पहले गौरव पथ को बनाया गया था। रायपुरा से महादेव घाट तक की सड़क को भी गौरव पथ में बदलने का प्लान है।