Raipur News : रायपुर नगर निगम कर रहा स्वच्छ शौचालय रैंकिंग की तैयारी, रात्रिकालीन सफाई शुरू..!

Raipur News :
Raipur News : रायपुर नगर निगम ने शुरू किया स्वच्छ शौचालय अभियान
Raipur News : शहर में पिछले 7 दिनों से नगर निगम का अमला रात्रि कालीन सफाई Raipur News में जुटा हुआ है। प्रत्येक वार्ड से 5-5 सफाई कर्मियों को मिलाकर कुल 135 कर्मी रात 8 से 12 बजे तक सफाई कर रहे हैं।
निगम आयुक्त के निर्देश उपरांत उक्त व्यवस्था शुरू की गई है। जिसकी मॉनिटरिंग संबंधित जोन कमिश्नर, स्वच्छता निरीक्षक और सफाई सुपरवाइजर कर रहे हैं। दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभी स्वच्छ शौचालय रैकिंग की तैयारी 25 दिसंबर तक की जा रही है। जिसके तहत शहर के 165 शौचालयों की व्यवस्था सुधारी जा रही है।
पर सड़क किनारे ठेले- गुमटियां हटने एवं रात 11 बजे दुकाने बंद होने के चलते रात्रि कालीन सफाई दस्ता मुख्य मार्ग और बाजार इलाके पर अधिक ध्यान दे रहा है। हर वार्ड में 30 में 35 सफाई कर्मी जुटे हैं। कचरे का उठाव भी रात में उसी समय किया जा रहा है। कलेक्शन पाइंट रात 12 तक खोलने का निर्देश दिया गया है। वहां भी कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।