Raipur IIIT : ट्रिपल आईटी निदेशक डा. प्रदीप कुमार सिन्हा का त्यागपत्र स्वीकृत

Raipur IIIT : ट्रिपल आईटी के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल और कुलाधिपति ने इसकी मंजूरी दे दी है।
Raipur IIIT रायपुर। नवा रायपुर स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) यानी ट्रिपल आईटी के निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार सिन्हा ने त्यागपत्र दे दिया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने इसे मंजूरी दे दी है।
राजभवन सचिवालय से जारी आदेश में कहा गया है कि ट्रिपल आईटी बोर्ड अपने किसी सदस्य को निदेशक का कार्य भार सौंप सकेगा। ततसंबंध में 26 अप्रैल को राज्यपाल के उपसचिव की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार निदेशक डा. सिन्हा 30 अप्रैल से अपने पद से कार्य मुक्त हो जाएगे। जिन्होंने 1 अप्रैल को ततसंदर्भ में कार्य मुक्त किए जाने संबंधी आवेदन कुलाधिपति से किया था। इस पर सहमति प्रदान की गई है। उन्हें 8 जून 2021 को ट्रिपल आईटी नवा रायपुर का निदेशक नियुक्त किया गया था।
2 माह पूर्व फरवरी में डॉक्टर सिन्हा को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था। कर्मचारी रात भर निदेशक के कार्यालय के सामने डटे रहे थे। कर्मचारी संगठन ने वेतन बढ़ाने, पदोन्नति, वेतन विसंगति, नए भर्ती नियम, भर्तियों में भाई भतीजावाद आदि मामले उठाए थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री विजय शर्मा को भी संगठन ने एक ज्ञापन सौंपा था। बताया जाता है कि तभी से डॉक्टर सिन्हा ने जल्द पद त्यागने की मानसिकता तैयार कर ली।