Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur Crime News: बिजली कंपनी के चेक चोरी कर तीन करोड़ रुपये निकालने की कोशिश, दो गिरफ्तार

Raipur Crime News:

Raipur Crime News: गुढ़ियारी CSPDCL कार्यालय से चेक चुरा, फर्जी साइन करके 3 करोड रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Raipur Crime News रायपुर।  गुढ़ियारी CSPDCL कार्यालय से चेक चुरा, फर्जी साइन करके 3 करोड रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। CSPDCL कार्यालय सीनियर अकाउंटेट की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब हो कि बिजली कंपनी के वरिष्ठ लेखा अधिकारी कार्यालय से कंपनी का एक चेक चोरी हो गया था। चेक को ठेका कर्मी राहुल शर्मा ने चुराया था। चेक में अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर 3 करोड रुपए राशि जारी करने अंकित किए गए थे। राहुल ने खुद न जाकर दोस्त कोमल को कैश कराने भेज दिया था। कोमल ने तब शिवराम गुप्ता को चेक दिया। जबकि शिवराम ने अपने दोस्त राजेश यादव को कैश कराने के लिए दिया। तब राजेश ने मेसर्स बग्स साफ्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बुद्ध भगवान साहू को दिया। उसने कंपनी के बैंक खाते में 3 करोड़ भुनाने की कोशिश की। पर पकड़ा गया बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दो आरोपी गिरफ्तार

उधर पुलिस ने आगे बताया है कि राजेश यादव व शिवदास शिवनाथ नदी नहाने पहुंचे। दोनों शराब के नशे में थे। इस दौरान नहाते वक्त राजेश नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना डोंगरगांव पुलिस को मिली। उसकी ( डोंगरगांव) सूचना पर गुढ़ियारी पुलिस डोंगरगांव पहुंची। शिवदास गुप्ता और राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

(लेखक डा. विजय)

About The Author