Raipur Crime News : मौदहापारा थाने में गवाही देने आए एक युवक पर ब्लेड से हमला, आरोपी महिला ने किया वार
Raipur Crime News :मौदहापारा में मंगलवार शाम से रात तक उपद्रव करने वाले परिवार के तीन लोगों के अलावा उनके बुलावे पर पहुंचे चार बदमाशों को पुलिस ने देर रात उनको गिरफ्तार किया।
Raipur Crime News रायपुर। मौदहापारा में मंगलवार शाम से रात तक उपद्रव करने वाले परिवार के तीन लोगों के अलावा उनके बुलावे पर पहुंचे चार बदमाशों को पुलिस ने देर रात उनको गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से फरसा भी बरामद किया गया है। सातों आरोपी हत्या का प्रयास, बलवा और आमर्स एक्ट के तहत जेल भेज दिए गए हैं। जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं।
गौरतलब हो कि गिरफ्तार सात में एक आरोपी कांकेर का हिस्ट्री शीटर, तड़ीपार है। जिसे कुछ दिनों पूर्व रायपुर में ही अवैध शराब मामले में पुलिस ने पकड़ा था। इधर आरोपियों द्वारा मंगलवार को मोहल्ले की गली में उपद्रव बाद ततसंबंध में बयान के लिए पुलिस ने घटना देखने वाले आमजनों को थाने बुधवार को बुलाया तो आरोपियों में से एक महिला रोशनी रात्रे ने गवाह देने पहुंचे वसीमुद्दीन नामक व्यक्ति पर कथित तौर पर ब्लेडनुमा चीज से हमला कर दिया। काले धागे में ताबीज जैसी चीज अचानक महिला ने वार किया। हमले में युवक के कंधे पर चोट आई है। वह लहूलुहान हो गया।
आरोप है कि मौदहापारा निवासी रात्रे परिवार नशे का कारोबार करता है। इस बाबत कई बार मोहल्ले के जागरूक लोगों ने शिकायत पुलिस से की है। मंगलवार को भी पुनः शिकायत बाद लौटते ही शिकायतकर्ताओं पर रात्रे परिवार ने हमला कर दिया था। जिसके बाद उपद्रव भी किया। बुधवार को घटनाक्रम बाद मोहल्ले वालों ने फिर थाना घेरा। तब आनन-फनान में 6 थानेदार विभिन्न थानों से दल-बल समेत पहुंचे शाम से देर रात तक मौदहापारा रोड जाम कर दिया गया। चक्काजाम बड़ी मुश्किल से समझाइश देकर पुलिस ने रास्ता खुलवाया। एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सातों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। नशे का कारोबार करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।