Mon. Dec 29th, 2025

Raipur Crime News: रेलवे स्टेशन से लैपटॉप और कैश की चोरी, माह भर बाद पकड़ा गया आरोपी

Raipur Crime News:

Raipur Crime News एक माह पहले रायपुर रेलवे स्टेशन में लैपटॉप और नकदी चोरी के आरोपी युवक को जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस ने पकड़ लिया।

Raipur Crime News रायपुर। GRP पुलिस और RPF पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे आखिरकार एक माह बाद एक चोर को पकड़ लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है

दरअसल, घटना 8 अप्रैल के रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 की है। जहां रात 11:00 बजे चोर ने कुम्हारी निवासी कारोबारी विजय देशमुख जब प्रतीक्षालय में आराम कर रहा था तभी मौके का फायदा उठा चोर ने उसका लैपटॉप और साढ़े बारह हजार नगद पार कर दिया। लैपटॉप जिस बैग में था उसमें रकम समेत आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, कार की आरसी बुक समेत अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

एक महीने बाद आरोपी पकड़ा गया

रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में चोर का फोटो आई थी। जिसके सहारे GRP पुलिस एवं RPF पुलिस वाले, पतासाजी कर रहे थे। चोर करीब माह भर बाद तब पकड़ में आया। जब वह पुनः चोरी की नियत से स्टेशन के पास पहुंचा। GRP पुलिस व RPF पुलिस ने उसकी पहचान (चोर) अभनपुर निवासी 31 वर्षीय मनोज कुमार साहू के रूप में की है। पुलिस का दावा हैं कि मनोज पानी पीने के बहाने से स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 में दाखिल हुआ। जिसके बाद उसने प्रतीक्षालय में आराम कर रहें विजय देशमुख का बैग तब पार कर दिया जब वे झपकी ले रहे थे। देशमुख ने उसी रात रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी मनोज साहू ने रकम खर्च कर दी है। तथा कागजातों को फेक दिया था। परंतु लैपटॉप उसके कब्जे से बरामद हो गया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी लीलावर व एस दत्ताके नेतृत्व में दोनों पुलिस ने कार्रवाई की है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author