Raipur Crime News: रायपुर के मंदिर हसौद में डिलीवरी ब्यॉय को जंगल में बुलाकर लुटे मोबाइल

Raipur Crime News: मंदिर हसौद इलाके के एक गांव में फिल्पकार्ट कम्पनी से जुड़े एक डिलीवरी ब्यॉय से चार मोबाईल फोन लूट लिए। वारदात 14 जून की है। लेकिन रिपोर्ट अब पुलिस के पास पहुंची हैं।
Raipur Crime News रायपुर। मंदिर हसौद इलाके के एक गांव में फिल्पकार्ट कम्पनी से जुड़े एक डिलीवरी ब्यॉय से चार मोबाईल फोन लूट लिए। वारदात 14 जून की है। लेकिन रिपोर्ट अब पुलिस के पास पहुंची हैं। पखवाड़े भर पूर्व एक फ़ूड डिलीवरी ब्यॉय को योजनांतर्गत तरीके से एक गांव के जंगलनुमा इलाके में बुलाकर उससे चार मोबाइल बदमाशों में लूट लिए।
बताया जा रहा है कि फिल्पकार्ट कंपनी के एक डिलीवरी ब्यॉय सूरज कुमार को 14 जून को मोबाइल कर मंदिर हसौद के पास कुरुद गांव बुलाया गया। कुरुद पहुंचने पर उससे कहा गया कि अंदर जंगल स्थित डैम के पास पहुंचो। डिलीवरी ब्यॉय चला गया। जहां लुटेरों ने उससे (सूरज) 4 मोबाइल लूट लिए फिर मारपीट कर भगा दिया।
14 जून को दोपहर में वे अपनी बाइक लेकर कर चार मोबाइल फोन की डिलीवरी करने को कुरुद गांव गया था। वहां जाकर उसने ऑर्डर देने वाले के नंबर पर कॉल किया। उसे गांव से थोड़ी दूर स्थित डैम के पास बुलाया गया। वहां पहुंचा तो तीनों युवक मिले। उसने मोबाइल का बॉक्स उन्हें दिया और1 लाख रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। ऑनलाइन पेमेंट करने का देते रहे झांसा और रिपोर्ट के मुताबिक युवकों ऑनलाइन पेमेंट कर देने का झांसा दिया। जब एक लुटेरे के मोबाईल पर फोन से रकम ट्रांसफर नहीं हुई तो उसके क्यू आर कोड किसी और के जरिये पेमेंट कर देगा। 10-15 मिनट तक जब पेमेंट नहीं आया तब सूरज कुमार ने युवक से मोबाईल फोन का बॉक्स वापस मांगा तो उससे धमकी-चमकी शुरू कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकाते हुए भगा दिया। थोड़ी देर बाद डिलीवरी ब्यॉय कुछ लोगों के साथ घटनास्थल पर लौटे, तो लुटेरे भी गायब हो चुके थे। हालांकि पुलिस ने मोबाईल फोन का आर्डर देने वाले का नाम-पता नहीं होने की बात कही है लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि लुटेरों के बारे में पीड़ित ने ही कई सारी जानकारियां दी हैं।
टीआई सचिन सिंह ने बताया कि टिकरापारा में सिद्दी विनायक कालोनी निवासी सूरज कुमार की रिपोर्ट पर धारा 392 के तहत केस दर्ज किया गया हैं। आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है उनके इसी इलाके के होने की आशंका है।