Raipur Crime News: हिस्ट्रीशीटर सड़क पर चाकू ब्लेड से लोगों पर हमला किया, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

Raipur Crime News: तमाम कोशिशों के बावजूद राजधानी पुलिस बदमाशों पर अपना खौफ कायम नहीं रख पा रही है। इसी के चलते शुक्रवार को एक बार फिर एक हिस्ट्रीशीटर जेल से बाहर निकलकर सड़कों पर उतर आया और लोगों को धमकाने लगा।
Raipur Crime News रायपुर। तमाम प्रयासों के बावजूद राजधानी पुलिस बदमाशों पर अपनी दहशत कायम नही कर पा रही है। इसकी वजह से फिर एक बार शुक्रवार को एक हिस्ट्रीशीटर जेल से छूटकर सड़क पर आ गया। नशा करके वह अरिहंत हाइट्स से लेकर संतोषी नगर (टिकरापारा) रास्ते पर चाकू-ब्लेड से लोगों पर हमला करने लगा।
हिस्ट्रीशीटर का नाम वासु उर्फ छोटू निषाद बताया जा रहा है। उसने चार-पांच लोगों को चाकू-ब्लेड मारकर घायल कर दिया। जबकि दर्जनों लोग उसके हमले से बाल-बाल बचे। बाद में आक्रोशित लोगों ने बदमाश को पकड़ कर112 डायल कर पुलिस को सूचित किया।तब बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बदमाश का दुःसाहस देखे-पुलिस जब उसे ले जाने लगी तो वह लोगों को धमकाते हुए कह रहा था कि फिर बाहर आकर सबको देख लेगा। जिसके चलते आक्रोशित लोग बदमाशों नशेड़ियों पर ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कुछ देर लोग संतोषी नगर में सड़क पर धरने पर बैठ गए। तब पुलिस अमला पहुंचा। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर जमकर शिकायत की। आरोप लगाया कि पुलिस की नजर निगरानी शुदा बदमाशों पर नही रहती। ऐसे बदमाश जो कई मामलों में जेल में रह चुके होते हैं,वे छूटने के बाद फिर आतंक फैलते है। धारदार हथियार लेकर चलते हैं। टिकरापारा टीआई ने कहा है मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। आरोपी का रिकॉर्ड भी पुलिस निकल रही हैं। हालांकि वे यह नहीं बता पाए कि आरोपी के खिलाफ उनके थाने में कितने मामले दर्ज हैं। इस मामले में सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवागंन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया।