Raipur Crime News: रायपुर पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में बैंक कर्मचारी और साथी आरोपी को किया गिरफ्तार

Raipur Crime News: डीडी नगर पुलिस ने बताया है कि 10 जून की रात 9:00 बजे उनके परिक्षेत्र स्थित सुमीत बाजार से सामान खरीद कर पैदल घर लौट रही सरिता चंद्राकर के गले से झपटा मार चेन लूट लिया था।
Raipur Crime News रायपुर। जिला प्रशासन, नगर निगम समेत पुलिस प्रशासन राजधानी के ऐसे मकान मालिकों से लगातार आग्रह करता रहा है। जिन्होंने अपना मकान, कमरा किराए पर उठा रखा है। लिहाजा, किराएदारों की तमाम जानकारी मकान-मालिक पुलिस, नगर निगम में जमा करे। पर मालिकों के कानों में जूं नहीं रेंगती। इसी का नतीजा देखे इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 जैसे पाश इलाके में कथित तौर पर बैंक कर्मी बनकर रह रहा युवक चेन स्नेचर निकला। जिसे डीडी नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है।
डीडी नगर पुलिस ने बताया है कि 10 जून की रात 9:00 बजे उनके परिक्षेत्र स्थित सुमीत बाजार से सामान खरीद कर पैदल घर लौट रही श्रीमती सरिता चंद्राकर के गले से झपटा मार चेन (मंगलसूत्र) लूटने वाला लूटेरा युवक कथित तौर पर बैंक कर्मी है। वह खुद को निजी बैंक कर्मी बातकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस- 2 में रह रहा था। श्रीमती चंद्राकर की रिपोर्ट बाद डीडी नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम लुटेरे का पता लगाने जुटी थी।
पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी युवक बैहर, बालाघाट (एमपी) निवासी 26 वर्षीय नवीन मिश्रा है। जिसके साथ 40 वर्षीय शैलेष किशन बागड़े गोंदिया, महाराष्ट्र निवासी को पकड़ा गया है। नवीन इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में खुद को बैंक कर्मी बता A-212 में किराए पर रह रहा था। दूसरा आरोपी मूर्तिनगर, गोगांव में किराए का मकान लेकर रहता है। वह एक फैक्ट्री में काम करता है। तीसरा आरोपी निखिल को भी घेरा जा रहा है। तकनीकी जांच में आरोपी पकड़े गए हैं।
जिन्होंने बिना नंबर पर वाली पल्सर बाइक में पहुंच घटना स्थल पर घटना को अंजाम दिया था। बाइक का नंबर एमपी 50, जेड बी,9418 है। साथ में 2 नग मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के पास महिला से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा 356, 379 भादवि तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। दोनों के खिलाफ पुराने रिकॉर्ड जांचे जा रहे हैं।