Tue. Jul 22nd, 2025

Raipur Collector Janchoupal : जन चौपाल 11 दिसंबर से 1925 शिकायतें लंबित

Raipur Collector Janchoupal :

Raipur Collector Janchoupal :

Raipur Collector Janchoupal : रायपुर कलेक्टर का जन चौपाल का आयोजन सोमवार 11 दिसंबर से

Raipur Collector Janchoupal : प्रदेश में लगी चुनाव आचार-संहिता खत्म हो गई है। जिलाधीश ने कहा है  Raipur Collector Janchoupal कि जन चौपाल में लंबित शिकायतों का निराकरण चल रहा है। इस समय जन चौपाल का आयोजन नहीं हो रहा है। पर सोमवार 11 दिसंबर से जन चौपाल फिर शुरू किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता के चलते सीएम एवं कलेक्टर जन चौपाल बंद हो गए थे। तकरीबन 2 माह से बंद है। इस दौरान कुछ जागरूको ने अपना धैर्य छोड़ अपनी शिकायत सीधे केंद्र स्तर पर केंद्रीय प्रशासनिक सुधार और शिकायतें विभाग, राष्ट्रपति, पीएमओ को भेज दी। करीब 1925 शिकायतें दिल्ली जा पहुंची। जिन्हें टीप के साथ रायपुर एसडीएम कार्यालय, पुलिस अधीक्षक रायपुर भेज दिया गया है।

बताया गया है कि सबसे अधिक शिकायत जमीन से संबंधित हैं। तो वही बहुत से साइबर क्राइम, मारपीट, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार आदि से संबंधित है। जिन पर अपराध दर्ज नहीं होने को देखकर केंद्रीय संस्थानों में शिकायतें 1925 लोगों ने भेजी थी। जो करीब डेढ़ दर्जन विभागों से संबंधित है। अब इन सब पर जिलाधीश जन चौपाल में सुनवाई होगी।

जिलाधीश रायपुर ने कहा है कि अनिवार्य चुनाव ड्यूटी की वजह से जन चौपाल बंद रहा। चुनाव आचार संहिता हट गई है। लिहाजा अगले सोमवार 11 दिसंबर से तमाम पेंडिंग मामलों के साथ जन चौपाल लगा सुनवाई की जाएगी।

(लेखक डॉ.विजय)

About The Author