Raipur Accident News: तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, एक घायल

Raipur Accident News:

Raipur Accident News: अभनपुर परिक्षेत्र में हफ्ते भर पूर्व एक बाइक को कार वाले ने ठोकर मार दी थी। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

Raipur Accident News रायपुर। अभनपुर परिक्षेत्र में हफ्ते भर पूर्व एक बाइक को कार वाले ने ठोकर मार दी थी। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दूसरा घायल। इस दौरान कार्रवाई में जुटी पुलिस के हाथ एक अहम जानकारी लगी।

अभनपुर पुलिस ने बताया है कि कवर्धा निवासी जेपी दुबे एवं पारस सिंह (बिहार) अपनी बाइक से अभनपुर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में एक तेज रफ्तार की कार ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। नतीजन बाइक चालक जेपी दुबे की मौके पर मौत हो गई, जबकि बिहार निवासी पारस सिंह घायल हुआ था। घायल को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। इस बीच घटना को लेकर अभनपुर पुलिस घायल से पूछताछ करने मेकाहारा से एम्स पहुंची। तब पुलिस को पता चला कि घायल पारस सिंह जो बैग रखे हुए था, उसमें दो कट्टा था। पुलिस ने एम्स में गवाहों के सामने बैग खोलकर जांच पड़ताल की तत्काल दोनों कट्टा जब्त कर लिया गया है।

पारस ने स्वीकारा है कि वे कट्टा लेकर जा रहे थे, जो अवैध थे। कट्टा क्यूं ले जा रहे थे इसका जवाब पारस ने नही दिया है। पुलिस ने फिलहाल कार चालक के खिलाफ एवं बाइक सवार घायल पारस के विरुद्ध कट्टा रखने के आरोप में अलग-अलग मामला दर्ज कर लिया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews