Sat. Jul 5th, 2025

Raipur Accident News: ट्रेलर ने बाईक को मारी टक्कर, एक युवती की मौत दो घायल

Raipur Road Accident:

Raipur Accident News : खरोरा के पास दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए।

Raipur Accident News रायपुर। रायपुर बलौदा बाजार रोड स्थित खरोरा के पास कर्मा मोड़ पर मंगलवार शाम एक ट्रेलर ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी। जिसमें एक युवती की मौके पर मौत हो गई।

खरोरा पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अछोली निवासी धनेश्वर वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन मेघा वर्मा बुधवार 4 जून को भैंसा गांव स्थित पेट्रोल पंप पर काम निपटाकर रोज की तरह अपने सहकर्मियों नारायण यादव, पवन यादव के साथ बाइक पर गांव लौट रही थी। इस दौरान रायपुर बलौदा बाजार रोड कर्मा मोड़ पर एक तेज रफ्तार के ट्रेलर चालक ने बाइक को ठोकर मारी। जिससे तीनों सवार नीचे गिरे। ट्रेलर के चक्के के नीचे आने से मेघा की कुचलने से मौत हो गई। जबकि पवन, नारायण यादव घायल हुए है। जिन्हें नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर दीपका कोरबा निवासी अमन जाखड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दीपका से उन्होंने अपने एस एस ट्रांसपोर्ट से 1 जून को सुबह चालक अब्दुल्ला अंसारी और हेल्पर असीम अंसारी को सिलतरा,रायपुर माल छोड़ने भेजा था। आरोपी चालक अब्दुल्ला ने तेज गति से वाहन लापरवाही पूर्वक चलाया जिससे कि रायपुर के पास धरसींवा स्थित हाईवे ब्रेक ढाबा के निकट ट्रेलर पलट गया। चालक अब्दुल्ला कूदकर भाग गया पर हेल्पर असीम नीचे दब गया जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गया। जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। खरोरा पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author