बप्पा के दर्शनार्थ बारिश बाधा बन रही
अगले हफ्ते भीड़ बढ़ेगी रौनकता फिलहाल नहीं
रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में चार दिनों से हो रही बारिश से विघ्नहर्ता गणेश भगवान के दर्शन में बाधा बन रही है तो वहीं गणेशोत्सव समितियां भी चिंतित हैं। पंडालों में गिने-चुने भक्त पहुंचने से रौनकता नहीं आ रही हैं।
गणेश चतुर्थी दिवस से लेकर शुक्रवार चौथे दिन भी बारिश होने से नमी बढ़ गई है। पहले दो दिन शाम को बारिश हुई तो तीसरे दिन सुबह पूर्वान्ह, चौथे दिन सुबह 9:00 बजे के करीब शुरू हुई वर्षा दोपहर तक होते रही। शाम को बूंदा-बांदी जारी थी। राजधानी की सड़के पहले ही तीन माह से बदहाल है। बारिश में पैदल चलना तकलीफ देह हो गया है। गढ़्ढों कीचड़ एवं पानी भरे रहने से दुपहिया वाहन चालक गिर रहें हैं।
भक्त घरों से चाहकर भी आराध्य के दर्शनार्थ नहीं निकल पा रहे हैं। गणेशोत्सव समितियाें ने पंडाल लगाया हुआ है पर भक्तों के हिसाब से छोटी जगह छोड़ी है अन्य व्यवस्था या विकल्प न होने से भक्त बारिश में कहां ठहरे मनोरंजन के लिए कार्यक्रम भी नहीं कराए जा पा रहें हैं।
बहरहाल शनिवार से वर्षा थमने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। ऐसा हुआ तो भक्त घरों से बाहर निकलेंगे। उत्सव अभी 7 दिन और चलेगा। कदाचित अगले हफ्ते या रविवार से भक्तों की भीड़ बढ़ेगी। तब तक बारिश से निपटने की कयावद चलती रहेगी।
(लेखक डॉ. विजय)