Rain Alert in CG: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सक्रिय हुआ नया मानसून सिस्टम, दक्षिणी क्षेत्र में IMD का अलर्ट

Rain Alert in CG:

Rain Alert in CG: छत्तीसगढ़ में मानसून की मेहरबानी फिर बढ़ने वाली है और बुधवार से शनिवार तक विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं। विभाग का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है

Rain Alert in CG रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की मेहरबानी फिर बढ़ने वाली है और बुधवार से शनिवार तक विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं। विभाग का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है और कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।हालांकि, मंगलवार को मॉनसून की सक्रियता थोड़ी कम रही और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मंगलवार को रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंशिक बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा था. करीब आठ दिन बाद मंगलवार को मौसम साफ हुआ और धूप निकली। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। सात दिन तक लगातार बारिश के बाद दो दिन से बारिश बंद है। अब एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने से अगले चार दिनों तक बारिश के आसार हैं।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार से मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा और बारिश की गतिविधि भी बढ़ने वाली है। जुलाई महीने में अभी तक सामान्य से 8 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। बीजापुर में सर्वाधिक बारिश और सरगुजा में सबसे कम बारिश हुई है। आने वाले दिनों में बारिश का दायरा और ज्यादा बढ़ने वाला है।

यह बन रहा सिस्टम

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई तक जैसलमेर, अजमेर, बालासोर और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। साथ ही ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड और उसके आसपास 3.1 किमी से 7.6 किमी तक है. इसके प्रभाव से बुधवार 31 जुलाई से 3 अगस्त तक वर्षा की गतिविधियां बढ़ेंगी। भारी वर्षा का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ होगा।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews