Thu. Jul 3rd, 2025

Indian Railway: रामलला के दर्शन कराने अयोध्या के लिए 40 ट्रेनें चलाएगा रेलवे

Indian Railway: रामलला के दर्शन करने के लिए हर कोई बेकरार है। इसके लिए रेलवे भी आगे आ गया है। रामलला के दर्शन कराने अयोध्या के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा। 26 जनवरी से देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल गाडिय़ां चलेंगी।
इनमें भोपाल भी शामिल है।

रामलला के दर्शन करने के लिए हर कोई बेकरार है। इसके लिए रेलवे भी आगे आ गया है। रामलला के दर्शन कराने अयोध्या के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा। 26 जनवरी से देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल गाडिय़ां चलेंगी।
इनमें भोपाल भी शामिल है।

22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रेलवे भोपाल सहित बड़ी संख्या में देश भर के श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराएगा। इसके लिए देश भर के रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

भोपाल सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे से आए शेड्यूल के मुताबिक अयोध्या के लिए 40 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये 26 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक चलाई जाएंगी।

भोपाल से पहली ट्रेन 5 फरवरी को 1584 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी। 22 कोच की यह ट्रेन पूरी तरह स्लीपर कोच वाली होगी। इस ट्रेन में कुल 1584 लोग सवार होकर अयोध्या एवं फैजाबाद रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे।

भोपाल की ट्रेन का शेड्यूल
भोपाल रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी रात 10:25 रवाना होगी। ये ट्रेन 6 फरवरी शाम 5:10 बजे अयोध्या पहुंचेगी। ट्रेन की वापसी भोपाल के लिए 8 फरवरी रात 10:35 होगी। इसी प्रकार ये ट्रेन 9 फरवरी दोपहर 3:20 बजे वापस भोपाल आएगी। रास्ते में ये ट्रेन बीना, झांसी, ग्वालियर वाया भिंड होती हुई इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होकर अयोध्या पहुंचेगी।

इन शहरों से भी स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम
भोपाल रेल मंडल ने साफ किया है कि भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों से भी अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया जा रहा है। अगले चरण में रीवा, उज्जैन सहित अन्य स्थानों से भी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें रवाना की जाएंगी।

अन्य शहरों की ट्रेनों का शेड्यूल
कहां से कहां— तारीख
देहरादून व आगरा कैंट— 26 जनवरी
उदयपुर सिटी, कोटा— 27 जनवरी
जोधपुर व जयपुर— 28 जनवरी
भोपाल, इंदौर, रायपुर— 5 फरवरी
जबलपुर— 6 फरवरी

About The Author