रेलवे ने बदला ‘वंदे मेट्रो’ का नाम, अब ये होगी ट्रेन की नई पहचान

गुजरात के भुज और अहमदाबाद के बीच दौड़ने को तैयार वंदे मेट्रो का नाम उद्घाटन से कुछ घंटे पहले बदल दिया गया। अब इस मेट्रो को नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा। रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम 415 बजे वर्चुअली नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे।

भारत को आज सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन मिलने जा रही है। पीएम मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे और मेट्रो ट्रेन की सवारी भी करेंगे। इससे पहले रेलवे की ओर से वंदे मेट्रो को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदला दिया है। अब इसे ‘नमो भारत रैपिड रेल’ के नाम से जाना जाएगा।

क्या होगा शेड्यूल और किराया?
पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन (अब नमो भारत रैपिड रेल) नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से पांच घंटे 45 मिनट में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। अधिकारियों ने कहा था कि यह भुज से सुबह 5:05 बजे प्रस्थान करेगी और पूर्वाह्न 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी। यात्रियों के लिए इसकी नियमित सेवा 17 सितंबर से अहमदाबाद से शुरू होगी और पूरी यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया 455 रुपये होगा।

हजार से ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे
वंदे मेट्रो ट्रेन और देश में संचालित अन्य मेट्रो का व्यापक विवरण देते हुए मंत्रालय ने कहा कि वंदे मेट्रो 110 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलती है। इसमें कहा गया है कि इसका लाभ यह है कि इससे यात्रा जल्द संपन्न होगी और दक्षता में सुधार होगा। इसमें कहा गया है कि वंदे मेट्रो ट्रेन को टक्कर रोधी ‘कवच’ जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणाली से सुसज्जित किया गया है। रेल मंत्रालय ने कहा कि वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 डिब्बे होंगे, जिसमें 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

टिकट कैसे मिलेगी?
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत मेट्रो (अब नमो भारत रैपिड रेल) को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। ये ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है। यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे। इस ट्रेन को स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami