Railway Update: ट्रेनों में अब त्योहार की भीड़… यूपी-बिहार रूट पर होली तक लंबी वेटिंग

Railway Update: महाकुंभ में जबलपुर से प्रयागराज रेलमार्ग पर लगातार यात्री दबाव बनाव हुआ था। एक माह से अधिक तक लगातार भीड़ बने रहने के बाद अब प्रयागराज मार्ग पर यात्री संख्या में कमी आई है। होली के चलते एक बार फिर प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म सीटें मिलना मुश्किल हो रहा है।

Railway Update: जबलपुर: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रृद्धालुओं की भीड़ घटने के साथ होली से पूर्व फिर ट्रेनें फुल हो गई हैं। जबलपुर से होकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में अब होली तक प्रतीक्षा सूची है।

इस मार्ग पर संचालित ताप्ती गंगा, पवन एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनों में आरक्षित सीट बुक होना बंद हो गई हैं। दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, इंदौर, रायपुर जैसे शहरों से जबलपुर आने वाली ट्रेनों में होली पूर्व आरक्षण में तेजी आ गई है।

रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला
कुछ ट्रेनों में 10 से 13 मार्च के मध्य प्रतीक्षा सूची 60 से 70 तक पहुंच गई है। त्योहार के दौरान यात्रियों का आवागमन बढ़ने की संभावना के चलते पश्चिम मध्य रेल ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। जबलपुर से दानापुर, दिल्ली, अयोध्या तक स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों को राहत देने की तैयारी है।
इस बार 14 मार्च को धुलेंड़ी, 15 मार्च को शनिवार और फिर 16 मार्च को रविवार का अवकाश है। होली से पूर्व कई स्कूलों की परीक्षा समाप्त हो रही है। इसके कारण भी त्योहार पूर्व ट्रेनों में अधिक भीड़ होने की स्थिति बन रही है।

सबसे अधिक मारामारी स्लीपर श्रेणी की टिकट के लिए हो रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर रेल मंडल कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बना रहा है।

प्रयागराज होकर चलेगी जबलपुर से दिल्ली तक ट्रेन
पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर-दिल्ली के मध्य तीन फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेन प्रयागराज होकर चलेगी। महाकुंभ के बाद भी प्रयागराज से ट्रेनों में लगातार यात्री दबाव बना हुआ है।

वहीं, जबलपुर से दिल्ली के मध्य भी आवाजाही करने वाले यात्री रहते है। इसे देखते हुए जबलपुर-आनंद विहार टर्मिनल-जबलपुर (01707) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन जबलपुर से आठ, 12 व 15 मार्च को रात 8:20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन शाम को छह बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

ट्रेन का कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, गोविंदपुरी, (कानपुर), इटावा, टुंडला, अलीगढ़ जंक्शन एवं गाजियाबाद स्टेशन में ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन के लिए मंगलवार से आरक्षित टिकट जारी होंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews