Sun. Oct 19th, 2025

Railway Update : रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की चिंता, 26 सिंतबर तक कई स्पेशल ट्रेनें रद्द

TRAIN CANCEL

TRAIN CANCEL

Railway Update : रायपुर। Train cancel in CG : ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। Railway Update  ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है। बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसके चलते कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

Railway Update : ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें तारीख और समय
1. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 18 से 26 सितम्बर, 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5. दिनांक 18 से 26 सितम्बर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
9. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 18 से 26 सितम्बर, 2023 तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
11. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
12. दिनांक 18 से 26 सितम्बर, 2023 तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
13. दिनांक 18 से 26 सितम्बर, 2023 तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
14. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
15. दिनांक 17 से 25 सितम्बर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
16. दिनांक 18 से 26 सितम्बर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

About The Author