Railway Recruitment 2023: 10वीं पास-ITI वालो के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करे आवेदन

रेलवे में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्निशियन और जूनियर इंजीनियर पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1000 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2023 तक है। रेलवे की ये भर्तियां जनरल डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जाम यानी जीडीसीई (GDCE) कोटा के तहत भरी जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण –
असिस्टेंट लोको पायलट : 820 पद
टेक्नीशियन : 132 पद
जूनियर इंजीनियर : 64 पद
शैक्षणिक योग्यता –
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा भी होना चाहिए।
आयु सीमा –
योग्य आवेदकों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा समेत अन्य जानकारी के लिए रेलवे भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।