Vande Bharat Sleeper Coach : रेल मंत्री वैष्णव ने शेयर की वंदे भारत की स्लीपर कोच तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Vande Bharat Sleeper Coach : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्जन की तस्वीरें साझा कीं। साथ ही उन्होंने इसके लांच होने की जानकारी भी दी है।
Vande Bharat Sleeper Coach : वंदे भारत ट्रेन की स्लीपर कोच की पहली तस्वीर सामने आई है। Vande Bharat Sleeper Coach केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी फोटो शेयर की है। रेल मंत्री ने लिखा कि वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन अगले साल यानी 2024 की शुरुआती दिनों में आ जाएगा। वंदे भारत स्लीपर वर्जन में दो और तीन टीयर ऑपशन मिलेंगे। इसकी डिजाइन और बर्ड अन्य प्रीमियम ट्रेनों से बिल्कुल अलग है।
फरवरी 2024 में होगी लांच
सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फरवरी 2024 में वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्जन का संचालन शुरू हो जाएगा। स्लीपर वर्जन के शुरुआत यात्रियों को लंबी दूरी में आरामदायक सफर देने के उद्देश्य से की गई है।
होटल के कमरों जैसे हैं कोच
वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्जन की तस्वीरों को देखकर आपको लगेगा की यह किसी लक्ज़री होटल का रूम है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह माना जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 857 बर्थ होंगे जिसमें 34 स्टाफ के लिए हो सकते हैं। बता दें कि वंदे भारत के स्लीपर वर्जन को बनाने के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड को आर्डर दे दिया गया है।
मात्र 14 मिनट में होगी सफाई
इस ट्रेन के स्लीपर वर्जन का निर्माण चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में किया जाएगा। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत स्वदेशी ट्रेन के रूप में इसे प्रोजेक्ट किया जा रहा है। इंडियन रेलवे ने 1 अक्टूबर से वंदे भारत ट्रेनों के लिए कॉन्सेप्ट पेश किया है, जिसके तहत मात्र 14 मिनट में कोचों की सफाई होगी।