बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, जानें लेटेस्ट अपडेट
रेल मंत्री ने ऐलान किया कि 2027 तक सूरत-बिलीमोरा सेक्शन पर पहली बुलेट ट्रेन चलेगी, जापान के सहयोग से मुंबई-अहमदाबाद लाइन 2029 तक पूरी होगी, प्रोजेक्ट की लागत 1.08 लाख करोड़ है.
नई दिल्ली. बुलेट ट्रेन के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे देश के लोगों के लिए खुश खबरी है. रेल मंत्री ने इससे जुड़ी बड़ी घोषणा कर दी है. अहमदाबाद उन्होंने कहा कि 2027 तक गुजरात के सूरत-बिलीमोरा सेक्शन (50 किमी) पर पहली बुलेट ट्रेन चलेगी. पूरी लाइन 2029 तक मुंबई तक पहुंच जाएगी. यह प्रोजेक्ट देश की लाइफलाइन रेलवे को और मजबूत बनाएगा, जो लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने और ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देगा.
रेल मंत्री ने गुजरात में प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान कहा कि वापी-साबरमती सेक्शन दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा. जापान के सहयोग से चल रहे इस प्रोजेक्ट में वायडक्ट, गर्डर और ट्रैक का काम जोरों पर है. हाल ही में जापानी मंत्री ने गुजरात का दौरा कर प्रगति का जायजा लिया. मंत्री ने बताया कि वायर डक्ट, गर्डर, ट्रैक और बिजली के तार लगने का काम शुरू हो चुका है. 2027 अगस्त तक पहली बुलेट ट्रेन का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में गुजरात में 2,764 किमी नए रेल ट्रैक बने, जो डेनमार्क के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है. कुल निवेश 1.46 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. 87 स्टेशनों का नवनिर्माण, 132 फ्लाईओवर-अंडरपास और फ्रेट कॉरिडोर का काम पूरा हो गया. फ्रेट कॉरिडोर से कंटेनर ट्रेनों का समय 30 घंटे से घटकर 10-11 घंटे हो गया. अब रोज 400 फ्रेट गाड़ियां चल रही हैं. वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनें नई सुविधाएं दे रही हैं.

