West Bengal Train Accident : बाइक पर बैठ ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अब तक 15 लोगों की मौत
Kanchanjunga Express Train Accident : बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के दो पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए।
Kanchanjunga Express Train Accident: बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के तीन पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना आज सुबह करीब नौ बजे न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। जिसमें कम से कम 15 यात्री मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए।
हालांकि, रेलवे बोर्ड ने अपने शुरुआती बयान में मरने वालों की कुल संख्या पांच बताई। लेकिन, कुछ स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि यह संख्या 15 तक हो सकती है। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, जो अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं।
पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए टीम भेजी त्रिपुरा सरकार
त्रिपुरा के गृह सचिव प्रदीप कुमार चक्रवर्ती ने एएनआई को बताया, “त्रिपुरा सरकार की दो सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल में दुर्घटना स्थल पर भेजी गई है। टीम शाम 5:30 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरेगी और शाम 6:30 बजे तक वे घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, वे त्रिपुरा के उन यात्रियों की तलाश करेंगे जो दुर्घटना में घायल हुए होंगे।”