Tue. Jul 22nd, 2025

Railway: पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में आग लगने से मचा हड़कंप

bhilai news

Railway: पुरी से अहमदाबाद जा रही पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी2 कोच में पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन में आग लग गई। आग कोच के नीचे तरफ लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया।

भिलाई। Bhilai News: छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन में आग लग गई। आग कोच के नीचे तरफ लगी थी। ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे स्‍टाफ को दी। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार सुबह 10:20 बजे पावर स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के बी-2 कोच में अचानक लग गई। बी-2 कोच से धुआं निकलते देख रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया।

इसके बाद यात्रियों ने शोर मचाया कि ट्रेन के नीचे से धुआं निकल रहा है। ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही तत्काल रेलवे हमला हरकत में आया और आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद करीब घंटेभर ट्रेन पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। आग बुझाने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया।

About The Author