Summer Special Train: छत्तीसगढ़ से बिहार जाने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन ने दी सुविधा, जारी की समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: दुर्ग-छपरा, छपरा-दुर्ग एवं दुर्ग-पटना, पटना-दुर्ग में इस ट्रेन में दो एसएलआर, दो सामान्य, 14 स्लीपर, तीन एसी थ्री और एक एसी-टू सहित कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी।
Summer Special Train रायपुर। रेलवे ने यात्रिओं की सुविधा के मददेनजर दुर्ग से छपरा एवं दुर्ग से पटना हेतु 2 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो साप्ताहिक ट्रेन के तहत 3 फेरों में चलेगी। यह निर्णय उक्त लाइन पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ एवं भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है।
रेलवे ने बताया है कि उक्त निर्णय अनुसार दुर्ग से छपरा हेतु इसी माह 15, 22, 29 अप्रैल को सोमवार को ट्रेन क्रमांक 08795 रवाना होगी। जिसका दुर्ग से प्रस्थान समय रात 10 बजकर 20 मिनट होगा। यानी यह ट्रेन सोमवार को ही रात 11बजकर 20 मिनट के आसपास रायपुर पहुंच जाएगी। दूसरी ओर छपरा से दुर्ग के लिए अप्रैल माह में ही 16 , 23 एवं 29 अप्रैल को ट्रेन प्रस्थान करेगी, जो छपरा से शाम 5 बजकर 45 मिनट पर दुर्ग के लिए निकलेगी। यानी यह ट्रेन मंगलवार को छपरा से रवाना होगी। जिसका नंबर 08796 होगा।
उधर दुर्ग से पटना के लिए साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। जो रायपुर दोपहर 2 बजकर 25 मिनट के करीब पहुंचेगी। यह ट्रेन 19, 26 अप्रैल एवं 3 मई को उक्त समय पर पटना के लिए रवाना होगी। इसका नंबर 08793 होगा। इसी तरह पटना से दुर्ग के लिए वापसी ट्रेन वहां से 20, 27 अप्रैल एवं 4 मई को रवाना होगी। यानी रविवार को जिसका वहां से (पटना) रवानगी समय दोपहर 12 बजकर 15 मिनट होगा। इस ट्रेन का नंबर 08794 होगा।
उक्त दोनों ट्रेनों यानी दुर्ग-छपरा, छपरा-दुर्ग एवं दुर्ग-पटना, पटना-दुर्ग में इस ट्रेन में दो एसएलआर, दो सामान्य, 14 स्लीपर, तीन एसी थ्री और एक एसी-टू सहित कुल 22 कोच की सुविधा रहेगी। रेलवे में स्पष्ट किया है कि उक्त दोनों ट्रेने जारी तिथियाें के लिए ही रहेगी। और सिर्फ तीन-तीन फेरे में चलेगी।