Wed. Jul 2nd, 2025

RailOne App: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, एक क्लिक पर मिलेगी हर जानकारी

RailOne App: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने CRIS स्थापना दिवस पर RailOne मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसमें टिकट बुकिंग, पीएनआर जांच, यात्रा योजना, रेल सहायता और भोजन बुकिंग जैसी हर जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।

RailOne App : रेल यात्रियों को अब टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी, पीएनआर स्टेटस, यात्रा योजना और ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के लिए अलग-अलग ऐप या वेबसाइट्स पर जाने की ज़रूरत नहीं है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार (1 जुलाई) को ‘RailOne’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसमें हर जरूरी सुविधा उपलब्ध होगी।

इस बहुउपयोगी मोबाइल ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने विकसित किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने CRIS के 40वें स्थापना दिवस पर इसे लॉल्च किया। ‘RailOne’ ऐप को एंड्रॉइड प्ले स्टोर और iOS ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ऐप रेलयात्रियों की सभी डिजिटल ज़रूरतों के लिए एक ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन है।

‘RailOne’ ऐप की प्रमुख सुविधाएं
टिकट बुकिंग: RailOne ऐप की मदद से सभी तरह की ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे। आरक्षित टिकट बुक करने के लिए IRCTC की लॉगिन जरूरी है। जबकि, अनारक्षित टिकट के लिए UTS में लॉगिन करना पड़ेगा। प्लेटफॉर्म टिकट भी यहीं पर मिल जाएंगी।
ट्रेन और PNR पूछताछ: रेल यात्री RailOne ऐप के जरिए ट्रेन की लाइव स्टेटस देख सकेंगे। पीएनआर स्टेटस और ट्रेन की समय सारणी भी चेक कर सकेंगे।

यात्रा योजना: RailOne ऐप की मदद से दो स्टेशन के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इनका किराया विवरण और कनेक्टिंग ट्रेन की जानकारी भी इसी ऐप में मिल जाएगी।

रेल सहायता सेवाएं: ट्रेन यात्री सभी प्रकार की शिकायतें भी RailOne ऐप पर दर्ज करा सकते हैं। स्टेशन और ऑनबोर्ड सहायता का विकल्प भी उपलब्ध है। इसके अलावा यात्री फीडबैक भी दर्ज करा सकेंगे।
ट्रेन में भोजन बुकिंग: RailOne ऐप की मदद से यात्री ई-कैटरिंग सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे। वह अपना पसंदीदा भोजन ट्रेन और स्टेशन में प्राप्त कर सकते हैं।

रेल मंत्री ने क्या कहा?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, RailOne ऐप भारत की डिजिटल रेलवे की दिशा में एक बड़ा कदम है। यात्रियों को अब रेलवे से जुड़ी हर सुविधा एक ही ऐप पर मिलेगी। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि यात्रा का अनुभव भी बेहतर होगा। उन्होंने CRIS को रेल टेक्नोलॉजी में नवाचार का केंद्र बताते हुए इस पहल के लिए बधाई दी।

‘RailOne’ ऐप: भविष्य में मिलेंगी ये सुविधाएं
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में ‘RailOne’ ऐप में और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। भविष्य में यात्री व्हीलचेयर, कुली और गाइड भी इसी ऐप की मदद से बुक कर सकेंगे। लोकेशन आधारित स्टेशन अलर्ट, वॉयस कमांड फीचर और मल्टी-भाषा सपोर्ट की सुविधा जोड़ी जाएगी।

About The Author