Raipur News : रायपुर में 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; कारोबारियों में हड़कंप, दलाल और आढ़तिया भी घेरे में

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : 300 अधिकारियों की अलग-अलग टीम तैयार कर छापेमारी की जा रही है

Raipur News : आयकर अन्वेषण छत्तीसगढ़ में 14 दिसंबर गुरुवार को राजधानी के 50 ठिकानों पर आयकर छापे मारे। Raipur News जिसमें कोल्ड स्टोरेज, अनाज-दाल कारोबारी, इनसे जुड़े दलाल- आढतियाँ के दफ्तरों कारखाना एवं आवासीय परिसरों पर एक साथ दबिश दी।

उपरोक्त कार्रवाही क्रमशः समता कालोनी, भैंसथान, गंजपारा, भनपुरी, सिलतरा, गोंदवारा, फरिश्ता काम्प्लेक्स, शंकर नगर, देवेंद्र नगर, आदि इलाकों में की गई। दफ्तरों में लगे कंप्यूटर रिकॉर्ड का बैकअप लेने के साथ, कोल्ड स्टोरेज, कारखाना, दाल- मिल के स्टाक का मूल्यांकन कराया जा रहा है। तो वही आवासीय परिसरों से मिले ज्वेलरी का मूल्यांकन वैल्यू अर से कराने के साथ बुक्स रिकॉर्ड से इसका मिलान किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि करीब 300 अधिकारियों की अलग-अलग टीम तैयार कर छापेमारी की जा रही है। जो छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में भी पहुंचे हैं। कच्चे में कारोबार पर विशेष तौर पर फोकस है। अनाज -दाल के साथ ही कोल्ड स्टोरेज से कच्चे में कारोबार किए जाने पर आयकर टीम का विशेष फोकस है। कार्यालयों में मिले लूज पेपर्स की भी बारीकी से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कच्चे में कारोबार किए जाने की जांच के लिए तैयार माल और कच्चे माल के स्टाक के स्टाक का मूल्यांकन वैल्यू अर से कराया जाएगा। आयकर टीम ने फर्मो की खरीदी-बिक्री के रिकॉर्ड को जांच शुरू कर दी है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews