Rahul Gandhi CG Visit: राहुल गांधी आज दौरे के दूसरे दिन और कवर्धा में जनसभा को करेंगे संबोधित

Rahul Gandhi Visit 2nd Day In Chhattisgarh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन रविवार की दोपहर एक बजे राजनांदगांव में तथा दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
रायपुर। Rahul Gandhi Visit 2nd Day in Chhattisgarh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन रविवार की दोपहर एक बजे राजनांदगांव में तथा दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल एक बार फिर यहां से कोई नई घोषणा कर सकते हैं। चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं से एक-एक घोषणा करा रही है। इधर, प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत रविवार दोपहर 12.50 बजे राजनांदगांव व दोपहर 2.40 बजे कबीरधाम में सभा को संबोधित करेंगे।
छत्तीसगढ़ दौरे के पहले दिन कांकेर और कोंडागांव में जनसभा
छत्तीसगढ़ दौरे के पहले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर (कांकेर)में पहली चुनावी सभा ली। उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने पर केजी-नर्सरी से पीजी (स्नातकोत्तर) तक निश्शुल्क पढ़ाई कराने की घोषणा की। राहुल ने कहा कि हर वर्ग के लिए मेडिकल कालेज से लेकर इंजीनियरिंग कालेज तक में शिक्षा पूरी तरह से निश्शुल्क करेंगे। वनवासियों को आकर्षित करने को उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को भी 4,000 रुपये सालाना बोनस देने का वादा किया। जातिगत जनगणना कराएंगे।
उन्हाेंने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि गरीब का बेटा अंग्रेजी बोले। गौरतलब है कि तेंदूपत्ता बोनस और निश्शुल्क शिक्षा समेत कांग्रेस ने अब तक छह बड़ी घोषणाएं की है। इसके पहले 20 क्विंट प्रति एकड़ धान की खरीदी, 17.50 लाख परिवारों को आवास, कर्ज माफी और जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर चुकी है।
राहुल ने कहा कि हमारी सरकार बस्तर के आदिवासियों के हित में लगातार काम कर रही है। हमने आदिवासियों को न केवल मालिकाना हक दिया है बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए भी काम किया है। धान का समर्थन मूल्य 3,000 रुपये करेंगे।