‘मणिपुर जा रहे हैं अच्छा है, लेकिन असल मुद्दा…’, PM मोदी के दौरे पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने इसे ‘वोट चोरी’ से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है। खरगे ने दौरे को प्रतीकात्मक और अपमानजनक कहा, जबकि प्रियंका गांधी ने इसे बहुत देर से उठाया गया कदम बताया।
नई दिल्ली: मणिपुर में लंबे समय से जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुड़ाचांदपुर और इम्फाल दौरे को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम का मणिपुर जाना अच्छा है, लेकिन असल मुद्दा ‘वोट चोरी’ का है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस दौरे को ‘प्रतीकात्मकता और अपमान’ करार दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम के दौरे को देरी से उठाया गया कदम बताया और कहा कि उन्हें बहुत पहले मणिपुर जाना चाहिए था।
‘…लेकिन असल मुद्दा वोटचोरी का है’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के दौरे पर तंज कसते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जा रहे हैं, यह अच्छा है, लेकिन असल मुद्दा वोटचोरी का है।’ उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साधा है और पीएम से पूछा है कि वह मणिपुर की स्थिति को सामान्य करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं। राहुल ने पहले भी कई बार मणिपुर के हालात को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांगा है।
खरगे ने भी साधा पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम के दौरे की आलोचना करते हुए कहा, ‘पीएम का इम्फाल और चुड़ाचांदपुर में 3 घंटे का दौरा संवेदना नहीं, बल्कि प्रतीकात्मकता और अपमान है। यह दौरा माफी या पछतावे का संकेत नहीं है, बल्कि पीड़ितों की चोट पर भव्य स्वागत समारोह है।’ खड़गे ने पीएम से सवाल किया, ‘उनके अपने शब्दों में राजधर्म कहां है?’ उन्होंने केंद्र सरकार पर मणिपुर के लोगों की पीड़ा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
‘2 साल बाद हो रहा दौरा, बहुत देर कर दी’
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पीएम के दौरे पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि उन्होंने 2 साल बाद फैसला किया कि यह दौरा उनके लिए सार्थक है। उन्हें बहुत पहले ही दौरा कर लेना चाहिए था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने वहां जो कुछ भी हो रहा था, उसे इतने लंबे समय तक होने दिया।’ प्रियंका ने मणिपुर की स्थिति को लेकर केंद्र की चुप्पी पर सवाल उठाए।
PM के दौरे पर विकास परियोजनाओं पर फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मणिपुर दौरे के दौरान चुड़ाचांदपुर में 7300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें 3,600 करोड़ रुपये की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना, 2500 करोड़ रुपये की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, मणिपुर इन्फोटेक विकास (एमआईएनडी) परियोजना और 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास शामिल हैं। इसके अलावा, पीएम इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।