Wed. Jul 2nd, 2025

Rahul Gandhi ने बिलासपुर से रायपुर तक इंटरसिटी ट्रेन में किया सफर

राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर तक इंटरसिटी ट्रेन में किया सफर

Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष Rahul Gandhi छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित आवास सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद बिलासपुर से रायपुर वापस जाते समय इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा की।

इस दौरान राहुल गांधी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से बातें करके उनके अनुभव जाने। राहुल गांधी को अपने बीच पाकर आम जनता ने भी उनके साथ जमकर सेल्फी ली। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मंत्री मोहन मरकाम भी थे। राहुल गांधी तिल्दा नेवरा स्टेशन और भी रुके प्लेटफार्म पर कांग्रेसियों का अभिवादन स्वीकार किया।

राहुल ट्रेन में सामान्य यात्रियों की तरह ही यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वह स्लीपर बोगी में घूम-घूमकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं। ट्रेन शाम करीब 5.45 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद राहुल यहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट से उड़ान भरेंगे।

About The Author