Wed. Jul 2nd, 2025

Lok Sabha Election : अखिलेश के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, जनसभा में कही ये बात

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election :राहुल गांधी बोले-अब मोदी नहीं बनने वाले PM: कन्नौज में इंडिया गठबंधन की हुई संयुक्त रैली, अखिलेश के लिए संजय सिंह ने मांगे वोट

Lok Sabha Election : कानपुर। कन्‍नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित इंडी गठबंधन की संयुक्त रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मंच पर पहुंचे। मंच से राहुल गांधी और अखिलश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि जनता जान गई कि ये लोग झूठे हैं। इस बार सरकार गिरनी तय है।

राहुल गांधी ने कहा कि कन्‍नौज से अखिलेश यादव की जीत होने जा रही है। मैं आपको लिखकर देता हूं, उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन का तूफान आने वाला है। मैं आपको लिखित में देता हूं कि इस बार भाजपा को देश में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।

इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि यहां परिवर्तन लाना है, भारत में परिवर्तन लाना है। राहुल गांधी ने कहा कि 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी ने कभी भी अडानी और अंबानी के नाम का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने 10 वर्षों में हजारों भाषण दिए लेकिन उन्होंने कभी उनका नाम नहीं लिया। जब किसी को डर लगता है तो वह उन लोगों का नाम लेता है, जो उन्हें बचा सकता है, तो नरेंद्र मोदी ने अपने दो दोस्तों का नाम लिया।

उन्‍होंने कहा कि मुझे बचा लो, इंडी गठबंधन ने मुझे घेर लिया है, मैं हार रहा हूं। अडानी-अंबानी, मुझे बचा लो।’ इसीलिए नरेंद्र मोदी ने उनका नाम लिया। उन्हें यह भी पता है कि अडानी टेंपो में पैसे कैसे भेजते हैं। प्रधानमंत्री को टेंपो का निजी अनुभव है। अब भाजपा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह आपका ध्यान डायवर्ट करने की कोशिश करेंगे। अगले 10-15 दिनों तक वे आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे।

About The Author