Rahul Gandhi Bhopal Visit : भोपाल पहुंचे राहुल गांधी, शहर में हुआ भव्य स्वागत

Rahul Gandhi Bhopal Visit : नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। यहां वो ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग बैठकें लेंगे। आइये जानें उनका पूरा शेड्यूल।
कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

इससे पहले राजाभोज एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।
लगातार 4 बैठकें लेंगे राहुल
आपको बता दें कि, राहुल गांधी भोपाल में एक के बाद एक लगातार 4 बैठकों में शामिल होंगे। आखिर में वो रवींद्र भवन में आयोजित जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। आइये जानते हैं राहुल गांधी का भोपाल में पूरा शेड्यूल।
भीड़ ने रोका राहुल गांधी का काफिला

रास्ता रोककर खड़ी हो गई थी साकड़ों लोगों की भीड़। सुरक्षाकर्मी भीड़ को रास्ते से अलग करते हुए नजर आए।

भीड़ को मिलने के लिए उत्सुक देख कांग्रेस नेता राहुल गांदी ने भी अपना काफिला रुकवाकर वाहन के भीतर से ही हाथ हिलाकर लोगों का आभार व्यक्त किया।

राहुल गांधी की एक झलक पाकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

शहर में अलग-अलग स्थानों पर मंच लगाकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ ने राहुल गांधी के काफिले को रेतघाट इलाके में रोक लिया। भीड़ राहुल गांधी से मिलने को उत्सुक थी। इसपर राहुल गांधी ने भी अपना कापिला रुकवाकर वाहन के भीतर से ही लोगों का अभिवादन किया।
इंदिरा प्रतिमा का किया माल्यार्पण
राहुल गांधी पीसीसी दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले कार्यालय के बाहर लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इसके बाद वो कांग्रेस कार्यालय में आयोजित ‘कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी’ की बैठक लेने कार्यालय के भीतर चले गए हैं।
राहुल गांधी के कार्यक्रम
-सुबह 11:00 से 12:00 बजे : राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल तृतीय तल) इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी और आगामी रणनीतियों पर विचार होगा।
-दोपहर 02:30 से 04:00 बजे : आ.भा.कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का रविंद्र भवन सभागार में अभिवेशन होगा।