Wed. Sep 17th, 2025

Rahul Gandhi Bhopal Visit : भोपाल पहुंचे राहुल गांधी, शहर में हुआ भव्य स्वागत

 

Rahul Gandhi Bhopal Visit : नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं। यहां वो ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग बैठकें लेंगे। आइये जानें उनका पूरा शेड्यूल।

Rahul Gandhi Bhopal Visit : कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। यहां वो ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग बैठकें लेंगे।
सुबह 10:20 मिनट पर वो राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे । यहां से वो सड़क मार्ग के जरिए कांग्रेस कार्यालय के लिए रवाना हुए। शहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत देखने को मिला। जगह-जगह लोग बेनर तख्ती लिए खड़े नजर आए तो वहीं कई स्थानों पर ढोल ताशों की थाप पर लोग झूमते-थिरकते नजर आए।

कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

Rahul Gandhi Bhopal Visit

इससे पहले राजाभोज एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

लगातार 4 बैठकें लेंगे राहुल

आपको बता दें कि, राहुल गांधी भोपाल में एक के बाद एक लगातार 4 बैठकों में शामिल होंगे। आखिर में वो रवींद्र भवन में आयोजित जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। आइये जानते हैं राहुल गांधी का भोपाल में पूरा शेड्यूल।

भीड़ ने रोका राहुल गांधी का काफिला

Rahul Gandhi Bhopal Visit

रास्ता रोककर खड़ी हो गई थी साकड़ों लोगों की भीड़। सुरक्षाकर्मी भीड़ को रास्ते से अलग करते हुए नजर आए।

Rahul Gandhi Bhopal Visit

भीड़ को मिलने के लिए उत्सुक देख कांग्रेस नेता राहुल गांदी ने भी अपना काफिला रुकवाकर वाहन के भीतर से ही हाथ हिलाकर लोगों का आभार व्यक्त किया।

Rahul Gandhi Bhopal Visit

राहुल गांधी की एक झलक पाकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

Rahul Gandhi Bhopal Visit

शहर में अलग-अलग स्थानों पर मंच लगाकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ ने राहुल गांधी के काफिले को रेतघाट इलाके में रोक लिया। भीड़ राहुल गांधी से मिलने को उत्सुक थी। इसपर राहुल गांधी ने भी अपना कापिला रुकवाकर वाहन के भीतर से ही लोगों का अभिवादन किया।

इंदिरा प्रतिमा का किया माल्यार्पण

राहुल गांधी पीसीसी दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले कार्यालय के बाहर लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इसके बाद वो कांग्रेस कार्यालय में आयोजित ‘कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी’ की बैठक लेने कार्यालय के भीतर चले गए हैं।

राहुल गांधी के कार्यक्रम

-सुबह 11:00 से 12:00 बजे : राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल तृतीय तल) इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी और आगामी रणनीतियों पर विचार होगा।

-दोपहर 12:00 से 12:30 बजे : सांसदों एवं विधायकों के साथ संवाद (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल प्रथम तल) इस सत्र में सांसदों और विधायकों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा ।
-दोपहर 12:30 से 01:30 बजे : आ.भा.कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों और नव सृजित प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारियों की बैठक (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी सभागार भोपाल में) ये बैठक संगठन के पुनर्गठन और प्रभावी नेतृत्व नियुक्ति पर केंद्रित होगी।
-दोपहर 01:30 से 02:30 बजे : विशेष परामर्श और अनौपचारिक चर्चा के लिए रखा गया है।
-दोपहर 02:30 से 04:00 बजे : आ.भा.कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का रविंद्र भवन सभागार में अभिवेशन होगा।

About The Author