Rahul Gandhi : ‘2 जुलाई को पेश हों राहुल गांधी’, मानहानि मामले में MP-MLA कोर्ट का आदेश

Rahul Gandhi : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को एक आदेश जारी किया है। कोर्ट का आदेश है कि राहुल 2 जुलाई को पेश हों।
Rahul Gandhi : सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी 2 जुलाई को तलब किया है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राहुल पर केस चल रहा है। करीब 5 साल पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में 20 फरवरी से कांग्रेस नेता जमानत पर चल रहे हैं। MP/MLA कोर्ट में पहले 18 जून को मानहानि मामले पर सुनवाई होने वाली थी। हालांकि, जिस जज को इस केस पर सुनवाई करनी थी, वो उस दिन छुट्टी पर थे, जिस वजह से मामले को 26 जून को सुनवाई के लिए स्थगित कर दिया गया था।
आज यानी बुधवार (26 जून) को मानहानि मामले पर कोर्ट ने सुनवाई की और राहुल गांधी को 2 जुलाई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया। ऐसे में उम्मीद है कि राहुल गांधी अदालत में पेश हो सकते हैं।
20 फरवरी को मिली थी जमानत
वैसे इसी मामले में 20 फरवरी को राहुल गांधी को राहत देते हुए कोर्ट से जमानत मिली थी। लेकिन तब भी पता था कि वो एक अस्थाई राहत है और राहुल को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। अब उसी कड़ी में राहुल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश आ गया है। सवाल यही है- क्या राहुल गांधी कोर्ट में पेश होंगे या नहीं। वैसे कांग्रेस की तरफ से इस विवाद पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, राहुल गांधी ने भी कोई बयान जारी नहीं किया है।
पहले भी फंस चुके हैं ऐसे मामले में
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी इस तरह के विवाद में फंसे हों। कुछ महीने पहले तक मोदी सरनेम केस ने भी उन्हें काफी परेशान किया था, उनकी सांसदी तक चली गई थी। अब उस केस में तो राहत मिली तो यह दूसरा चुनौती बढ़ाने के लिए सामने आ चुका है।