Rahul Gandhi: एक बार फिर जातिगत विवाद पर फंसे राहुल गाँधी, पीएम मोदी पर की थी जातिगत टिप्पणी, इस दिन होगी सुनवाई

Rahul Gandhi: राहुल गाँधी एक बार जातिगत टिप्पणी करने पर फंस गए हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री पर जाति को लेकर टिप्पणी की है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को जहाँ एक ओर मानहानि केस से राहत मिली हैं वहीँ दूसरी ओर वे एक और केस में फंस गए हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाति को लेकर टिप्पणी की है। राजस्थान के जयपुर मजिस्ट्रेट क्रम-11 में राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी पर जाति को लेकर टिप्पणी की जिसके बाद उनपर शिकायत दर्ज की गयी है। इस मामले में कोर्ट में 23 फरवरी को सुनवाई होगी। ये शिकायत अधिवक्ता विजय कलंदर की ओर से की गयी है। उन्होंने शिकायत की कि 9 फरवरी के अख़बार में उन्होंने राहुल गाँधी की न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंची थी जिसमे राहुल ने प्रधानमंत्री पर जाति को लेकर टिप्पणी की कि वे OBC वर्ग के नहीं है। गुजरात की भाजपा सरकार ने उन्हें OBC बनाया है ओर वे पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते हैं।
ये था राहुल का बयान…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर कहा था कि पीएम मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी समुदाय से नहीं हैं। राहुल ने कहा कि पीएम का जन्म सामान्य वर्ग में हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश से झूठ बोला है।