CG First Phase Voting : मतदान के बीच छत्तीसगढ़ के वोटर्स से राहुल गांधी ने की ये अपील

CG First Phase Voting : बस्तर संभाग की 12 सीटों पर और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान महत्वपूर्ण है।
CG First Phase Voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान जारी है। CG First Phase Voting नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जबकि अन्य 10 सीटों पर मतदान 8 बजे से शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ के बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान महत्वपूर्ण है। यूं तो हर चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, लेकिन बस्तर अपने आप में कुछ अलग है। लिहाजा यहां चुनाव भी दूसरे क्षेत्रों से अलग है।
CG Chunav voting phase 1: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं से कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की है। छत्तीसगढ़ में चल रहे मतदान के बीच राहुल गांधी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ की गारंटी। हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं! छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (7 नवंबर) को सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। यहां पहले चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी:
✅किसानों का कर्ज़ माफ
✅20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी
✅भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष
✅धान पर ₹3,200 MSP
✅तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा
✅तेंदूपत्ता के लिए…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2023