राजीव युवा मितान सम्मेलन में राहुल गांधी ने दिया नियुक्ति पत्र, कही ये बड़ी बात

रायपुर। Teacher Direct recruitment in 2000 posts : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हुए हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य मंत्री और पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे राजीव गांधी युवा मितान सम्मेलन स्थल पहुंचे। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए दो हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया।

ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण शामिल हुए। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बता दें कि राजीव युवा मितान सम्मेलन नवा रायपुर स्थित मेला स्थल में आयोजित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापित पदों के विरुद्ध कल 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए 12489 व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया।

व्याख्याता की नियुक्ति के पश्चात मुख्यमंत्री निवास में 12 अगस्त 2023 को 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था। इसी प्रकार शिक्षकों के विज्ञापित 5772 पदों में से 3449 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है। इनमें से 2000 अभ्यर्थियों को आज एक साथ नवा रायपुर स्थित राजीव युवा मितान सम्मेलन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews