Sun. Jul 20th, 2025

आदिवासियों के रंग में रंगे Rahul Gandhi, डांस वीडियो हुआ वायरल

Rahul Gandhi News : कांग्रेस नेता Rahul Gandhi दो दिन (12 और 13 अगस्त) के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर जा रहे हैं। वे शनिवार को दिल्ली से निकले और सुबह 9:30 बजे कोयंबटूर पहुंचे। यहां से राहुल वायनाड के लिए रवाना हुए। दोपहर करीब 2 बजे राहुल ने ऊटी के पास बसे मुथु नाडु गांव में टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की। यहां लोगों ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ डांस भी किया।

राहुल आज वायनाड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के दौरे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि, वायनाड के लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उनकी आवाज संसद में वापस लौट आई है, राहुल सिर्फ उनके सांसद ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।

 

About The Author