Rahul Gandhi Defamation Case: 2018 मानहानि केस में राहुल गाँधी को राहत, अमित शाह पर की थी अभद्र टिप्पणी
Rahul Gandhi Defamation Case: मानहानि केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि 2018 में राहुल गाँधी ने अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में राजस्थान के सुल्तानपुर में चल रहे मुकदमे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एमपी एमएलए न्यायालय में पेश हुए । बहार उनके समर्थक जुटे रहें। पेशी के बाद मानहानि केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट ने जमानत दे दी है। कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर यह है कि राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी की अमित शाह पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी के स्थानीय नेता ने उन पर मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को राहुल गांधी सुल्तानपुर के कोर्ट पहुंचे और बाहर उनके समर्थक जुटे रहे।
क्या था मामला…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2018 के एक मालमे में 20 फरवरी को सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने तलब किया है। राहुल ने 2018 में बेंगलुरु में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजिनक टिप्पणी की थी। उस समय बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।