Tue. Sep 16th, 2025

Bharat jodo Nyaya Yatra : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने युवाओं के लिए की पांच गारंटी की घोषणा

Bharat jodo Nyaya Yatra :

Bharat jodo Nyaya Yatra : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के लिए पांच गारंटी की घोषणा की है।

Bharat jodo Nyaya Yatra : बांसवाडा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज राजस्थान में प्रवेश कर गई। राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाडा में रैली को संबोधित किया। रैली में राहुल गांधी के युवाओं के लिए 5 बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। राहुल गांधी ने कहा कि, देश में 30 लाख सरकारी वैकेंसी है। सरकार में आने के बाद हमारा पहले काम होगा कि 90 प्रतिशत लोगों को 30 लाख रोजगार देना होगा। इसके अलावा सभी युवाओं को मनरेगा के तर्ज पर अप्रेंटिसशिप हार डिप्लोमा और बचोलर को मिलेगा। हर युवा को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप के तहत एक लाख रुपया दिया जाएगा।

बांसवाड़ा में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जनसभा में खड़गे जी और राहुल गांधी ने युवा न्याय के लिए ये पांच बड़ी गारंटी दी हैं।

1-भर्ती भरोसा
कांग्रेस ने केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की गारंटी दी है। कांग्रेस ने कहा कि एक कैलेंडर जारी करेंगे और उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

2-पहली नौकरी पक्की
प्रत्येक डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज ग्रेजुएट को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में एक साल के अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी देती है। प्रशिक्षुओं को 1 लाख रुपए (₹8,500/माह) हर महीने मिलेंगे।

3-पेपर लीक से मुक्ति
कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं में किसी भी तरह की सांठगांठ या षड्यंत्र को रोकने के लिए और ईमानदारी एवं निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नए कानूनों की गारंटी देती है। हम नए कानून लाकर पेपर लीक को पूरी तरह से रोकेंगे, जिससे मौजूदा समय में करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

4-गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा
कांग्रेस गिग इकॉनमी में हर साल रोज़गार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडिशन (कामकाजी स्थिति) और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी देती है।

5-युवा रोशनी
पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी ज़िलों में आवंटन की सुविधा के साथ कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपए का एक कोष बनाएगी। 40 साल से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।

About The Author