Thu. Jul 3rd, 2025

Bharat Jodo Nyay Yatra In MP: राहुल गांधी ने फिर से दिया विवादित बयान, पीएम को लेकर कही ये बात

rahul gandhi

Rahul Gandhi Nyay Yatra In MP: भारत जोड़ाे न्‍याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया है।

Rahul Gandhi Nyay Yatra In MP: भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्‍य प्रदेश में जारी है। जहां वे महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दे उठा रहे हैं। हालांकि इस दौरान वे विवादित बयान देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अब श्रीराम राम को लेकर विवादित बयान दिया है।

दरअसल, मंगलवार को शाजापुर में राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और विवादित बयान देते हुए कहा कि मोदी चाहते हैं कि आप दिनभर मोबाइल पर रहो। जय श्री राम बोले और भूखे मर जाओ।

अब तक क्‍या-क्‍या कहा
राहुल गांधी ने मुरैना की सभा में कहा युवाओं, किसानों के साथ अन्याय हो रहा है इसलिए नफरत फैल रही है। देश में 22 ऐसे लोग हैं उनके पास उतना धन है जितना देश की आधी आबादी के पास है। उन्‍होंने कहा कि जो 50 फीसदी सबसे गरीब हैं उनके पास 3 प्रतिशत धन है, 5 प्रतिशत के पास 60 प्रतिशत धन है। हिंदुस्तान में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है, क्योंकि केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू की, नोटबंदी की तो छोटे बिजनेस बंद हो गए। हिंदुस्तान में छोटे रोजगार बंद हो गए। राहुल गांधी ने कहा जाति जनगणना जिस दिन हो गई 73 प्रतिशत के खिलाफ अन्याय रुक जाएगा।

ग्‍वालियर
ग्वालियर में राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी कंपनियों को सही दाम दिलाने के लिए तो प्रतिबद्ध हैंं, लेकिन किसानों को उनकी फसल के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर सड़क पर कीलें लगाकर किसानों को रोका जा रहा है।

शिवपुरी
शिवपुरी में राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में देश में धर्म को धर्म से और जाति को जाति से बांटा जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। दूसरे नंबर पर महंगाई और तीसरे पर भ्रष्टाचार है।

ब्यावरा
ब्यावर में राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह चोट का पता लगाने के लिए एक्स रे होता है, उसी तरह जाति आधारित गणना कराने से यह पता चल जाएगा कि किस वर्ग की क्या स्थिति है। हम जन सहयोग से जाति आधारित गणना कराकर रहेंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के साथ सबसे बड़ा छलावा है।

उन्‍होंने कहा कि मनरेगा को चलाने के लिए 64 हजार करोड़ खर्च आता हैं, तो दस साल में 650 हजार करोड़ रुपये और 20 साल 13 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं। मनरेगा को 20 साल का पैसा, देश के अरबपतियों को मोदी सरकार ने 13 लाख करोड़ बांट दिया हैं। गरीब लोग भूखे मर रहे हैं। किसान, बेरोजगार, गरीब के पैसे माफ नहीं किए और अरबपतियों के लिए खजाना खोल दिया हैं।

About The Author