Tue. Sep 16th, 2025

Hathras Stampede: हाथरस सत्संग हादसे में मारे गए लोगों के पर‍िजनों से म‍िले राहुल गांधी, सीएम योगी से की मुआवजे की मांग

Hathras Stampede:

Hathras Stampede: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार सुबह अलीगढ़ और फिर हाथरस पहुंचे। यहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

Hathras Stampede रायपुर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार सुबह अलीगढ़ और फिर हाथरस पहुंचे। यहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

राहुल गांधी सुबह पांच बजे दिल्ली से निकले। दो घंटे की सड़क यात्रा के बाद सात बजे पिलखना पहुंचे। इस गांव की तीन महिलाओं और छह साल के बच्चे की मौत हो चुकी थी। यहां पीड़ित परिवार से 40 मिनट तक मुलाकात की। इसके बाद पिलखना से हाथरस के नवीपुर के पास विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उनका दर्द बांटा।

राहुल ने यूपी सीएम से मुआवजे की मांग की

हाथरस भगदड़ हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवज़ा देने की मांग की है। राहुल ने कहा, “मुआवज़ा सही दिया जाना चाहिए, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उदारता से मुआवज़ा देने का अनुरोध करता हूं। जल्द से जल्द मुआवज़ा दिया जाना चाहिए, मैंने परिवार के सदस्यों से बात की है।”

प्रशासन में कमी है और गलतियां हुई हैं

राहुल गांधी ने ये भी कहा क‍ि कहा, “दुख की बात है, बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है काफी लोगों की मृत्यु हुई है”। प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं

About The Author