Tue. Sep 16th, 2025

Raghav-Parineeti Wedding : एक दूजे के हुए राघव परिणीति, सामने आई शादी की फोटो

Raghav-Parineeti Wedding

Raghav-Parineeti Wedding आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आखिरकार जन्मों-जन्मों तक एक दूजे के हो गए। उदयपुर के लीला पैलेस में कपल ने सात फेरे लिए। परिणीति को दुल्हन के लुक में देखने के लिए फैंस उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर टकटकी लगाए बैठे थे। उनका इंतजार अब खत्म हुआ। कपल की शादी की पहली फोटो सामने आ चुकी है।

Raghav-Parineeti Wedding : परिणीति चोपड़ा आखिरकार मिसेज चड्ढा बन गईं। Raghav-Parineeti Wedding रविवार 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में कपल ने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। फैंस परिणीति को दुल्हन के लिबास में देखने के लिए काफी उत्साहित थे, जिसका इंतजार अब खत्म हो गया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका ब्राइडल लुक देखने लायक लग रहा है।

सामने आई दूल्हा-दुल्हन की पहली फोटो
इन फोटोज को शेयर करते हुए परिणीति ने राघव संग अपनी लव स्टोरी की मेमोरी भी कैप्शन में शेयर की है। अपनी लाइफ के इम्पॉर्टेंट डे की फोटो को फैंस के साथ शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, ”ब्रेकफास्ट टेबल पर पहली चैट से हमारे दिलों को पता था एक दूसरे की फीलिंग के बारे में। इस दिन का लंबे समय से इंतजार था…मिस्टर और मिसेज बन कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।”

पेस्टल लहंगे में परिणीति ने ढाया कहर
परिणीति ने पंजाबी स्टाइल में खुद का लुक रखा। उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए पेस्टल कलर लहंगा को अपनी शादी के लिए चुना। वहीं, राघव का लुक भी देखने लायक है। वह किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे। एक्ट्रेस के वेडिंग आउटफिट के साथ उनका चूड़ा और कलीरा भी खास था। इसके जरिये उन्होंने राघव के लिए अपना प्यार और लव स्टोरी को दर्शाया है।

नाव से बारात लेकर आए थे राघव
यह शादी पूरी तरह से खास और सबसे अलग थी। अपनी दुल्हनिया को लेने राघव घोड़ी चढ़कर नहीं, बल्कि शाही नाव में सवार होकर गए थे। उनकी शादी के लिए लीला पैलेस को ही दुल्हन की तरह सजाया गया था। सारी तैयारियां जोरों-शोरों से की गईं।

About The Author