Sun. Oct 19th, 2025

राघव चड्ढा ने बदला अपना ट्विटर बायो, लिखा- निलंबित सांसद

NEW DELHI: दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में आप सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। जिसका विरोध जताने के लिए राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर (एक्स) बायो को बदलते हुए निलंबित राज्यसभा सांसद लिख लिया है। विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित रहेंगे। इससे पहले आप सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। संजय सिंह के निलंबन को भी बढ़ा दिया गया है।

आप और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सस्पेंशन के बाद एक वीडियो जारी करते हुए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और केंद्र सरकार से पूछा है कि आखिर मेरा अपराध क्या है? इसके आगे उन्होंने पूछा, ‘क्या मेरा अपराध यह है कि मैंने दिल्ली सेवा बिल पर अपनी बात रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे बड़े नेताओं से न्याय की मांग की? उन्हें सांसद का पुराना घोषणा पत्र दिखाकर वादे पूरा करने को कहा? या ये मान लूं कि उन्हें ये डर सताने लगा है कि एक 34 साल के युवा संसद ने सदन में आंख में आंख डालकर सवाल कैसे पूछ लिया?

बता दें कि दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर 19 मई को केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने के बाद से राघव चड्ढा लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। मानसून सत्र के दौरान उन्होंने राज्यसभा के अंदर और बाहर केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। चाहे मसला मणिपुर विवाद से जुड़ा हो या दिल्ली अध्यादेश से, उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया। इतना ही नहीं, दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद भी आप सांसद विधायी नियमों का हवाला देकर हर रोज कोई न कोई सवाल उठा रहे थे।

राघव चड्ढा ने आरोपों से किया है इनकार –

राघव चड्ढा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है और कहना है कि उनके खिलाफ फर्जी प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है। राघव चड्ढा ने भाजपा को चुनौती देते हुए उनके कथित फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग भी की है। आप सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।

About The Author