Wed. Jul 2nd, 2025

कैंसर दवा से रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक, Lucknow Airport पर सुरक्षा अलर्ट और हड़कंप

Lucknow Airport : कार्गो में रेडियोएक्टिव मैटेरियल लीक हुआ है। सूचना मिलने पर सीआईएसएफ पहुंची। इसके बाद एनडीआरएफ को भी बुलाया गया। अभी किसी को भी मौके पर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Lucknow Airport : लखनऊ (Lucknow Radioactive material leakage)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक होने से शनिवार को हड़कंप मच गया। लीकेज के वक्त कार्गो के काम कर रहे दो कर्मचारियों को आइसोलेट किया गया है। खतरे को भांपते हुए एयरपोर्ट के आसपास के डेढ़ किमी एरिया खाली करवाया गया।

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि कैंसर की दवा से रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हुआ है। यह घटना एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 की है। लखनऊ से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स के जरिए कैंसर की दवा भेजी जा रही थी।

लगेज स्कैनर से जांच के दौरान बीप की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कैंसर की दवा का बॉक्स खोल दिया गया। इस दौरान रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हो गया।

लीकेज की जानकारी जैसे ही एयरपोर्ट तक पहुंची, यात्रियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन मे टर्मिनल 3 खाली कराकर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ के हवाले कर दिया गया।

पता लगाया जा रहा है कि रेडियोएक्टिव मटेरियल क्या है और कितना खतरनाक हो सकता है। अधिकारी अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि घटनास्थल तक किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। एयरपोर्ट से ही सटा कानपुर रोड़ है, जहां ट्रैफिक रोक दिया गया है।

क्या होता है रेडियोएक्टिव और कितना खतरनाक होता है
रेडियोएक्टिव पदार्थ वो होते हैं, जिनमें से अल्फा, बीटा, गामा किरणें उत्सर्जित करते हैं।
दूसरे शब्दों में रेडियोएक्टिव अतिसक्रिय पदार्थ होते हैं, जो घातक किरणें छोड़ते रहते हैं।
इन विकिरणों के संपर्क में आने पर इंसान या जीव गंभीर बीमारियों को शिकार हो सकता है।

About The Author