Anant-Radhika Prewedding : प्रीवेडिंग के आखिरी दिन राधिका मर्चेंट ने ली रॉयल एंट्री, नीता अंबानी ने भी किया शानदार नृत्य
Anant-Radhika Prewedding : अनंत-राधिका की प्रीवेडिंग सेरेमनी के आखिरी दिन फंक्शन में दुल्हनिया राधिका ने रॉयल एंट्री ली। वहीं नीता अंबानी ने भी शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।
जामनगर. जामनगर देश के सबसे मशहूर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन कल रात संपन्न हो गए।अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं। तीन दिवसीय सेलिब्रेशन में अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए। हर कार्यक्रम में सितारों का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। वहीं प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत एंट्री ली।
राधिका ने ली रॉयल एंट्री
रविवार को आखिरी दिन पर अंबानी परिवार ने महाआरती का आयोजन किया। आरती के बाद राधिका ने दिल थाम देने वाला परफॉर्मेंस दिया। राधिका ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘देखा तेनु पहली पहली बार वे’ की धुन पर राधिका की रॉयल एंट्री होती है। जहां सभी लोग तालियां बजा कर उनका स्वागत करते हैं। इस दौरान राधिका पेस्टल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि अनंत सफेद शेरवानी में डैशिंग लग रहे हैं।
माँ नीता ने भी बेटे-बहु के लिए दी खास प्रस्तुति
नीता अंबानी एक बहुत अच्छी नर्तिकी है और नृत्य में माहिर भी है।अंबानी परिवार के समारोह में नीता अंबानी अपनी डांस प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर देती हैं। इस बार जब आयोजन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह का था तो उसमे भी नीता ने एक खास प्रस्तुति दी। इस बार भी नीता अंबानी ने ‘या देवी सर्वभूतेषु’ पर शानदर कथक कर सभी का दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेंडिंग सेरेमनी का एक वीडियो शेयर वायरल हो रहा है, जिसमें क्लासिकल डांसर्स के साथ मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी विश्वम्भरी स्तुति पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इस दौरान नीता अंबानी ऑरेंज कलर की साड़ी पहने हुए नजर आईं।