Sat. Apr 19th, 2025

नए साल में वाहनों पर QR code लागू करेगी नगर निगम, यातायात पुलिस

Raipur News

Raipur News

Raipur News : चार पहिया वाहनों में QR code

Raipur News : नगर निगम यातायात पुलिस मिलकर नए साल से ट्रैफिक सुधार हेतु नया कदम उठाने जा रहे हैं। जिसके तहत समस्त चार पहिया वाहनों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें फास्टैग की तरह QR Barcode दे दिया जाएगा।

उपरोक्त कदम से मोबाइल फोन से स्कैन करने पर वाहन और उसे मलिक के मोबाइल नंबर समेत अन्य विस्तृत जानकारियां तत्काल मिल जाएगी। सूत्रों के अनुसार नए सिस्टम पर शर्तों की चिंता उठ रही है। बारकोड में मोबाइल- टेलीफोन नंबर छिपा हुआ होगा। पर इस नंबर पर कॉलिंग पुलिस के सर्वर से होगी। वाहन मलिक को सर्वर सूचना प्रेषित करेगा। जानकारी स्कैन करने वाले को ऑटोमेटिक सिस्टम से मिल जाएगी।

दरअसल नगर निगम का आईटी सेल यातायात पुलिस के साथ मिलकर व्हीकल रोइंग सिस्टम शुरू कर रहा है। तैयारी अंतिम चरणों में है। सर्वर से कॉलिंग सिस्टम पर काम चल रहा है। इस तरह सिस्टम तैयार होते ही प्रत्येक चार पहिया वाहन की अलग पहचान होगी। इससे ई चालान में परेशानी नहीं आएगी। चूंकि यह ऐप से भी जुड़ेगा। इसमें उन्हें आसानी होगी जिनकी गाड़ियां पुलिस जब्त करके ले गई होगी। शहर में 33 हजार से अधिक चार पहिया वाहन है। सभी नए सिस्टम से जुड़ जायेगे। बताया जा रहा है कि सन 2015 के बाद के तमाम वाहनों का ऑनलाइन पंजीयन शुरू होने से करेक्ट नंबर रिकार्ड से जुड़ने लगे। परंतु 2015 के पहले के पंजीकृत वाहनों के मालिकों के करेक्ट नंबर नहीं थे। लिहाजा यह नया सिस्टम निगम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर शुरू किया है। चर्चा है कि इस अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वाहन मालिक का मोबाइल नंबर छिपे रहने की गोपनीयता बनी रहेगी।

(लेखक डा. विजय )

About The Author