Railway News: रेलवे का होगा डिजिटलीकरण, यात्री जुर्माना दे सकेंगे QR code के जरिए

Railway News:
Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि होली पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के मददेनजर देश भर में 571 होली ट्रेनों सहित 1098 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है
Railway News: रेलवे डिजिटल भारत की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है, अब1अप्रैल से यात्रीगण टिकट, जुर्माने और पार्किंग के लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इतना ही नही बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से भी रेलवे अब QR code स्कैन कराकर जुर्माना वसूल सकेगा।
QR code की सुविधा उपलब्ध
रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को सहूलियत होगी। जैसे कोई आदमी बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया और उसके पास नगद (कैश) नही है, तो वह डिजिटल जुर्माना भुगतान कर जेल जाने से बच सकता है इस हेतु रेलवे ने चेकिंग स्टाफ को हैंडहेल्ड मशीन दे दी गई है। इन मशीनों में QR code होगा। इसे मोबाइल से स्कैन कर भुगतान किया जा सकता है, रेलवे का कहना है कि इस फैसले से पारदर्शिता भी बढ़ेगी वहीं चेकिंग स्टाफ पर लगने वाले उगाही के आरोपों से बचा जा सकेगा। इसी के साथ अतिरिक्त टिकट काउंटर पर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए QR code की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है यात्री स्टेशन परिसर में सुलभ शौचालय और पार्सल के जुर्माने के लिए भी डिजिटल भुगतान कर सकेंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि
उधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि होली पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के मददेनजर देश भर में 571 होली ट्रेनों सहित 1098 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है इसके अलावा स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के उचित व्यवस्था की गई है।