Pune Porsche Case : पुणे पोर्श केस मामले में नया अपडेट, मां के साथ बदला गया था ब्लड सैंपल

Pune Porsche Case : पुणे पोर्श केस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है, खबर है कि आरोपी किशोर का ब्लड सैंपल उसकी मां के ब्लड सैंपल से बदला गया था।
Pune Porsche Case : पुणे : पुणे में पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप है कि डॉक्टरों ने आरोपी नाबालिग के ब्लड रिपोर्ट में हेरफेर किया था। बताया जाता है कि बच्चे के परिजनों द्वारा पैसे का लालच दिया गया था जिसके बाद ससून अस्पताल में आरोपी के अलावा, तीन और लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे और डॉक्टरों ने आरोपी के ब्लड सैंपल को मां के सैंपल से बदला था।
कबूली रिपोर्ट बदलने की बात
इन डॉक्टर्स के नाम- डॉ. श्रीहरि हरलोर और डॉ. अजय तावरे है। लंबी पूछताछ के बाद दोनों डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार आरोपी डॉ श्रीहरि हरनोल ने कबूल किया है कि डॉ. अजय तावड़े के दबाव में ब्लड रिपोर्ट बदली थी।
4 लोगों के लिए ब्लड सैंपल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 मई को ससून अस्पताल में नाबालिग आरोपी समेत कुल 4 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे। इन चार लोगों में से एक ब्लड सैंपल नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल का था। आरोपी डॉक्टर श्रीहरि हरनोल ने ही इन चारों के ब्लड सैंपल लिए थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, डॉ हरनोल ने पहले नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल लिया था। उसके बाद शिवानी अग्रवाल और दो अन्य लोगों ने उनका भी ब्लड सैंपल लेने का दबाव बनाया था। इसके बाद डॉ. हरनोल ने उस कमरे में ले जाकर शिवानी अग्रवाल और दो अन्य लोगों का ब्लड सैंपल लिया, जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं थे।
बता दें कि अब नाबालिग आरोपी के पिता-दादा के बाद अब मां पुलिस की रडार पर है। पुणे क्राइम ब्रांच नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल की तलाश में जुटी हुई है। अब शिवानी अग्रवाल की भी गिरफ्तारी तय है।
ये है मामला
पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था।